त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद
हरदा -नवदुर्गा उत्सव को ध्यान में रखते हुए जिले की पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए सजग सतर्क और सक्रिय हो गई हैl जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरिल की देखरेख में सभी थाना प्रभारी परिस्थिति का सामना करने के लिए ऐहतियाती कदम उठा रहे हैं। प्रत्येक ग्रामों के उत्सव समितियों के अध्यक्षों से सतत संपर्क बनाएं रखने के लिए न केवल उनका मोबाइल नंबर ले रहे हैं अपितु बैठक आयोजित कर उंहें पूरी सावधानी और सतर्कता से नव दुर्गा उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं। नवदुर्गा उत्सव के दौरान प्रत्येक स्थलों का निरीक्षण कर पुलिस मुआयना करेगी और शांति व्यवस्था बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी
Comments