हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।
हरदा। मुकेश जैन ने बताया कि १६ दिसंबर को हमारी बिटिया कुमारी नव्या जैन का ८ वर्ष की आयु मे आकस्मिक निधन हो गया हैं।
जिसका परिवार वाले नेत्रदान करना चाहते थे । लेकिन परिवार की तमाम कोशिश के बाद भी हरदा में नेत्रदान की सुविधा नही होने के कारण नही हो पाया। परिवार वालों ने हरदा के सारे नेत्र विशेषज्ञ से मुलाक़ात कर बात की उनका कहना है कि हरदा नगर में सरकार की तरफ़ से किसी तरह की कोई अनुमति नही हैं,इस वजह से नेत्र दान नही हो सका। इस SOCIAL MEDIA के माध्यम से हमारे पुरे परिवार की ओर से हरदा ज़िला कलेक्टर एवं सरकार एवं समाजिक संस्थाओ से अनुरोध हे की हरदा ज़िले में नेत्रदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
मुकेश जैन सचिन जैन रचित जैन
मारवाड़ी कलेक्शन एवं एम के एंटेरप्रइजेस ने निवेदन किया कि हरदा में भी नेत्रदान की व्यवस्था की जाए।
क्या कहते हैं जवाबदार**
शासकीय चिकित्सालय में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने की वजह से नेत्रदान नहीं हो सकता।
मनीष शर्मा शासकीय चिकित्सालय हरदा
Comments