दीपगांव कला में आनंद उत्सव का भव्य आयोजन।

दीपगांव कला   ।जिले के खिरकिया जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दीपगांव कला के शासकीय स्कूल के मैदान में 3 दिनों से लगातार आनंद उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है
    जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ विभिन्न खेल कूद गतिविधियों का भी आयोजन किया गया पतंग कुर्सी दौड़ बोरा दौड़ खो-खो कबड्डी डांस रंगोली मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर शारीरिक और मानसिक विकास किया इस अवसर पर हाई स्कुल प्रचार्य श्री विजय सिंह भिलाला  सरपंच बसंती बाई सचिव भागीरथ ढोके  दिनेश राजपूत पटेल उप सरपंच अरुणी बाई मीणा शेख अफरोज पत्रकार शेख शकीर रोहित पाराशर  रामकृष्ण चौरे श्री बगेल  शेख सलीम ईमान तंजीम ग्राम इकाई अध्यक्ष सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।