ओलावृष्टि प्रभावितों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

हरदा- जिले के हंडिया तहसील अंतर्गत ग्राम नयापुरा,उचान, भीमपुरा, सगोदा में ओलावृष्टि से करीब 70 से 80 फ़ीसदी फसल को नुकसान हुआ। 1 सप्ताह से अधिक का समय व्यतीत होने के बाद भी सर्वेदल नहीं पहुंचा है। दो दर्जन किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्ट्रेट SDM बाबूलाल कोचले को सोमवार को ज्ञापन दिया। जिसमें तीन दिवस के भीतर सर्वे टीम नहीं पहुंचेगी तो प्रभावित किसान संगठित होकर हंडिया तहसील के समक्ष धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। जमना जैसानी फाउंडेशन के सदस्य शांति जैसानी ने दिए ज्ञापन में बताया कि ओलावृष्टि से अधिकांश किसान तबाह हो गए हैं।ऐसा विगत 5 वर्षों से हो रहा है। इस वर्ष अच्छी फसल होने की उम्मीद थी किंतु प्रकृति की बेरुखी से अरमानों पर पानी फिर गया।खाद बीज मजदूरी का कर्ज फिर से लद गया। किसानों की दयनीय स्थिति को ध्यान में रखकर SDM द्वारा पटवारी के माध्यम से सर्वे कराया जाना था इसकी घोषणा भी मुख्यमंत्री द्वारा कर दी गई थी। बावजूद इसके अभी तक सर्वे टीम नहीं पहुंची है। 1 सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है। प्रभावित किसान इंतजार करते-करते अब निराश हो गए हैं। मजबूरी में संगठित होकर ज्ञापन देने एवं धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।


Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।