सर्वश्रेष्ठ चालको को दिया जा रहा सारथीश्री पुरस्कार

मुकेश दुबे
हरदा। जिले में सर्वश्रेष्ठ चालको को सारथीश्री पुरस्कार दिया जा रहा है। चालको का उत्सावद्र्धन और हौसला बढाने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप पात्र चालको को इसका लाभ दिलाने की दिया में प्रयास किया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके ने बताया कि वाहनो को चलाने में बुद्धिमानी का परिचय देने वालो को पुरस्कार देकर दूसरे चालको को एक सीख दी जा रही है ताकि यातायात नियमो का पालन करते हुये सफल डृाइविंग कर सके। यह पुरस्कार सडक दुर्घटना को रोकने की दिशा में एक कदम है। सफल डाइविंग करके चालको को पुरस्कार पाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए। पुरस्कार पाने की दौड स्वयं को शामिल करना चाहिए। परिवहन आयुक्त द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत चालक आवेदन परिवहन कार्यालय में जमाकर पुरस्कार हासिल कर सकते है। जिले में सफल चालको को सम्मानित कर उनका हौसला तो बढाया ही गया है साथ में दूसरे चालको को इसकी जानकारी देकर इसकी दौड में शामिल करने प्रयास किया जा रहा है। -------------------------------------

Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।