डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई जयंती

हरदा- 14 अप्रैल को संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 127 वी जयंती के उपलक्ष में जिला अजाक्स कार्यालय हरदा में सभा के माध्यम से मनाई गई। जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के पूर्व अम्बेडकर चोक पर पहुचकर सभी सामाजिक जनो द्वारा डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी अनुसूचित जाति जनजाति के सामाजिक संगठनों के माध्यम से मनाई गई। जिसमें अजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार डेहरिया अजाक्स संघ कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश मसकोले सुखराम बामने अधिवक्ता अंबेडकर छात्र युवा संगठन जिला अध्यक्ष एवं सभी सामाजिक संगठन शामिल हुए।

Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।