फिगर बिगड़ने के डर से बच्चों को स्तनपान नहीं करातीं शहरी महिलाएं: आनंदीबेन

भोपाल।मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को कहा ​​कि नये जमाने की शहरी माताएं इस भ्रांति से ग्रस्त हैं कि स्तनपान कराने से उनका फिगर बिगड़ जायेगा. उन्होंने जच्चा-बच्चा की अच्छी सेहत के लिये उचित आहार की जरूरत पर जोर देते हुए यह बात कही.

आनंदीबेन ने यहां के काशीपुरी स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “अब भी शहर की लड़कियों को ऐसा लगता है कि उनका फिगर बिगड़ जायेगा… इसलिये वे बच्चों को अपना दूध नहीं पिलातीं. वे बच्चों को बोतल से दूध पिलाने लगती हैं.”

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री ने स्तनपान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “अगर बच्चों को बोतल से दूध पिलाया जायेगा, तो जिस तरह बोतल फूट जाती है, वैसे ही उनका (बच्चों का) नसीब भी फूट जायेगा.” राज्यपाल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और जच्चा-बच्चा की सेहत के लिये उचित और पौष्टिक आहार बेहद जरूरी है.

पटेल ने गर्भवती महिलाओं को सलाह दी कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिये आंगनवाड़ी केंद्रों में अपना पंजीयन करायें. उन्होंने महिलाओं को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए भी प्रोत्साहित किया.


Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।