राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने बच्चों का मनाया जन्म दिवस । अधिकारी ने विभाग की विभिन्न योजनाएं लाड़ली लक्ष्मी योजना ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना, पोषण आहार तथा हिरण्यगरवा मात्र मुस्कान अभियान की दी जानकारी।

हरदा। जिले में टिमरनी विकासखंड के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 7 में आज महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में बच्चों का जन्म दिवस मनाया गया। आंगनवाड़ी केंद्र में इस अवसर पर विधायक संजय शाह ,पूर्व मन्त्री कमल पटेल जिले के कलेक्टर , पुलिस अधिक्षक, सहित प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि,पत्रकार गण,आंगनबाड़ी के हितग्राही महिला बच्चे उपस्थित थे। महामहिम राज्यपाल द्वारा विभाग की योजनाओं PMMVY, LLY, पोषण आहार , अन्य योजनाओं के हितग्राहियो से चर्चा की गई। कार्यक्रम मे उपस्थिति महिलाओं से इन योजनाओं सहित अन्य शासकीय योजनाओं के लाभ लेने की अपील की गई। बच्चे, महिलायें महामहिम राज्यपाल को अपने बीच पाकर अत्यंत आनंदित एवं खुश थे।इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल द्वारा बच्चों को फल वितरित किये गए।

बिभाग की योजनाओं की दी जानकारी---

 महामहिम राज्यपाल को विभाग की विभिन्न योजनाएं लाड़ली लक्ष्मी योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पोषण आहार तथा हिरण्य गरवा मात्र मुस्कान अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त योजनाओ के हितग्राहियो से महामहिम द्वारा चर्चा की गई एवम फल वितरित किये गए। हिरण्यगर्वा अभियान की जानकारी मंच संचालित करते हुए डॉ. चौरे Bmo टिमरनी द्वारा दे गई । महामहिम को अवगत कराया कि यह अभियान संभाग में संभागीय आयुक्त श्री उमाकांत उमराव द्वारा प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं में जटिल प्रसव हाई रिस्क माताओ को चिन्हाकित कर उनके घर जाकर चिकित्सक, महिला बाल विकास टीम समुचित उपचार एवम परामर्श कर रहीं है टीम उसी दिन जांच के पैरा मीटर तथा फ़ोटो वाट्स एप ग्रुफ में भेजते है जिसकी मॉनिटरिंग जिले स्तर पर तथा संभाग स्तर पर की जा रही है ।

Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।