मिशन सौ करोड़ की टीम पहुँची शिक्षा विभाग , विद्यालयों में करायेगी वृक्षारोपण

मुकेश दुबे
                    हरदा- पर्यावरण के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित संगठन मिशन सौ करोड़ वृक्ष की टीम आज प्रदेशाध्यक्ष रेखा विश्नोई  के नेतृत्व में   जिला शिक्षा अधिकारी से मिली ।  वहाँ पर टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी डी एस रघुवंशी से सभी जिलों में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिये बनाये गये यूको क्लब के गठन एवं कार्यवाही के  बारे में विस्तृत जानकारी ली । इस पर शिक्षाधिकारी ने बताया कि जिले के 250 विद्यालयों में यूको क्लब गठित है लेकिन इस परशिक्षकों, छात्रों और आमजनों में कोई रूचि दिखाई नही दे रही है तो अधिकांश विद्यालयों में बाऊँड्री वाल की भी व्यवस्था नही है, इस कारण पौधे सुरक्षित नही है  । इस पर चिंता व्यक्त करते हुये मिशन प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि लगता है यूको क्लब केवल कागजों में ही संचालित हो रही है, इसके लिये हमें समाज के लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है । हम विद्यालय के बच्चों से भी पौधारोपण करायेंगे और हमारा मिशन अच्छे कार्य करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान भी करेगी ।  शिक्षाधिकारी ने  मिशन के प्रदेशाध्यक्ष रेखा विश्नोई के पौधारोपण के कार्यों की काफी सराहना करते हुये हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया ।   मिशन के संरक्षक कमला सोनी ने कहा कि  आजकल बच्चे  भौतिक वादी हो गये उनको पर्यावरण के  प्रति प्रेम सिखाना होगा तब ही  पर्यावरण बचेगा । मिशन सौ करोड़ की जिला सचिव आभा तिवारी ने कहा कि एक व्यक्ति  एक पौधा अपने  जीवन में अवश्य ही लगायें ताकि हमें शुद्ध , प्राकृतिक हवा मिल सके ।

Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।