वन्डर ग्रो स्कूल में भव्य एवं आकर्षक तरीके से मनाया गया फल दिवस। फलों की पोशाक में सीखे रंग, प्रकार,उपयोगिता,महत्व।

हरदा। नन्हे मुन्ने बच्चों को फलों की जानकारी महत्व एवं प्रकार बताने के लिए महाराणा प्रताप कॉलोनी में स्थित वन्डर ग्रो इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को फल दिवस मनाया गया। प्राइमरी के छात्र-छात्राओं को इस अवसर पर फलों की वेशभूषा में बुलाया गया। सभी बच्चे भव्य एवं आकर्षक परिधान में भाग लेकर उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करते हुए फलों के महत्व प्रकार रंग व अन्य जानकारियों से भलीभांति परिचित हुए। मनोरंजक एवं उत्साहवर्धक माहौल में फल वितरण दिवस मनाया और आकर्षक प्रस्तुति देकर दर्शकों,अभिभाबको,टीचरों को मंत्रमुग्ध और भाव विभोर कर दिया। बच्चों को शिक्षा देने की यह अनूठी पहल है। इसका बच्चों के मन मस्तिक पर अविस्मरणीय एवं अमिट छाप पड़ती है। इस कार्यक्रम में बच्चे फलों के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से समझ जाएंगे।

Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।