सड़क पर मुरूम (मिट्टी) होने के कारण फस रहे वाहन - सड़क निर्माण में हो रही देरी से ग्रामीण परेशान

दीपगांव कलॉ। सिराली-चारूवा मार्ग निर्माण में हो रही देरी का खामियाजा अब आए दिन ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इस निर्माणाधीन मार्ग में आए दिन दुर्घटना एवं वाहन फसने जैसी घटनाएं घटित हो रही है। इसका ताजा उदाहरण रविवार को देखने को मिला। जब एक यात्री बस इस मार्ग पर फस गई और यातायात बाधित हो गया। काफी मशक्कत के बाद जेसीपी द्वारा बस को निकाला गया है। इसके बाद
ही मार्ग सुचारू रूप से चालू हो पाया। बारिश का मौसम होने के चलते खास तौर पर बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है. सड़क पर मुरूम (मिट्टी)जमा होने के कारण कई बार वाहन चालाक  छोटी मोटी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं


Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।