अकारण नाम काटकर मताधिकार से किया वंचित। मतदाता सूची से नाम काटने की तहसीलदार से शिकायत।

हरदा। जिले के टिमरनी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमागांव निवासी पिंकी शर्मा पिता राजेश शर्मा ने मतदाता सूची से नाम अकारण काटने की शिकायत तहसीलदार टिमरनी से की है। पिंकी ने दिए मंगलवार को शिकायत पत्र में बताया कि गत वर्ष भी मतदाता सूची में मेरा नाम 1218 क्रमांक दर्ज था किंतु वर्तमान मतदाता सूची में मेरा नाम नहीं है। जबकि में वर्तमान में भी उसी पते पर निवासरत हूं। शासकीय कॉलेज में एम ए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत हूं। शैक्षणिक गतिविधियों में मतदाता परिचय पत्र की जरूरत पड़ती है। बीएलओ द्वारा अकारण मेरा नाम सूची से काट दिया है। इससे में मताधिकार से वंचित हो जाऊंगी। इसलिए मेरा नाम सूची में जोड़कर मताधिकार का उपयोग करने का अवसर प्रदान किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।

Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।