राजपूत समाज को प्रभावित करने अपनाए जा रहे है नए-नए हथकंडे।

हरदा। राजपूत समाज को प्रभावित कर वोट हथियाने के नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जिसका भंडाफोड़ हो गया है। राजपूत समाज ने किसी भी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया गया । यह जानकारी जिला राजपूत परिषद के अध्यक्ष रामदास मायला ने देते हुए बताया कि गत दिनों दीपावली मिलन समारोह के दौरान दो घटनाक्रम उभरकर सामने आए है वह अत्यंत निंदनीय है। **राजपूत समाज अपने निर्णय पर अटल हैं। राजपूत समाज के लोगों को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है इसकी समाज के लोगों ने एकजुट होकर विरोध करना शुरू कर दिया है। समर्थन देने के झूठे आश्वासन का दुष्प्रचार किया गया तो जिला राजपूत परिषद इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। अपितु चुनाव आयोग को इसकी शिकायत कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। समाज के लोग संगठित होकर विवेक से जो निर्णय लेंगे उसके अनुरूप कार्य किया जाएगा। समाज की साख लोगों का स्वाभिमान बरकरार रखें, इसको ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।

Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।