अलविदा 2018 स्वागत 2019 में शराब,शबाब का जश्न।

हरदा- जिला मुख्यालय में अलविदा 2018 और स्वागत 2019 के उपलक्ष में स्थानीय होटलों में शराब और शबाब का जश्न होने की खबर है। एमपी जर्नलिस्ट श्री  डी एस चौहान के मुताबिक नए साल में युवाओं से माल लूटने के चक्कर में कुछेक होटल व लाज मालिकों द्वारा बाहर से युवतियों को गुपचुप तरीके से बुलाया जाता है। युवाओं को आकर्षित कर मोटी रकम ऐंठी जाती है। यह गोरखधंधा जिला मुख्यालय में पिछले कई वर्षों से फल फूल रहा है।इसमें जो दलाल सक्रिय हैं उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है इस नाते अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है। मिडिल व हाई प्रोफाइल वाले युवा पेशेवर युवतियों के जाल में फंस कर अपना यौवन और धन बर्बाद कर रहे हैं। होटल लाज फार्म हाउस में बुकिंग के अनुसार पेशेवर युवतियां परोसी जाती है।                             
**जिले में 31 दिसम्बर की रात में कही भी शराब पीकर हो हल्ला,अन्य असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस अतिरिक्ति अधीक्षक हेमलता कुरिल ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्क सक्रिय चौकस रहने के निर्देश दिए है।
     **  होटलों लाज फार्म हाउस के आसपास पुलिस का खुफिया तंत्र मजबूत कर दिया है ।आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो निसंदेह बरसों से चल रहे गोरखधंधे का न केवल भांडाफोड़ हो जाएगा। अपितु इसमें शामिल उन सफेदपोशों का असली चेहरा बेनकाब हो जाएगा जो बरसों से इसे कमाई का जरिया बना लिया है।                 
साइबर क्राइम ब्रांच सक्रिय-
 शराब शबाब एवं कबाब का गोरख धंधा करने वालों का पता लगाने के लिए  एडिशनल एसपी के निर्देश पर  साइबर क्राइम ब्रांच को सक्रिय कर दिया है।फोन के जरिए  धंधा करने वालों पर कड़ी पहरेदारी की जा रही है।संदिग्धों के कॉल डिटेल को भी देखा जा रहा है और खुफिया तंत्र को संदिग्ध स्थानों पर सक्रिय किया गया है

Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।