किसानों के संघर्ष और योगदान का दिन किसान दिवस।

हरदा- आम किसान यूनियन द्वारा किसान दिवस के उपलक्ष्य में किसानों के साथ अनेक कार्यक्रम किये गए। सर्वप्रथम कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में आम किसान यूनियन के जिला संयोजक डॉ जगदीश सारण एवं अन्य किसानों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इसके पश्चात बलराम चोक पर भगवान बलराम के प्रतीक चिन्ह पर समस्त किसानों द्वारा माल्यार्पण किया गया। तद्पश्चात किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण कर समस्त किसान भाइयों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
राम इनानिया ने कहा कि हमारे लिए गर्व वाली बात है कि हमने अब देश को अन्न देने वाले अन्नदाता के लिए एक दिन निकाला है। जिसे किसान दिवस के रूप में मनाते है। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों में गणेश पटेल, चंदू विश्नोई, लेखराम पटेल, राजा सिरोही, मोहन जानी, राहुल पटेल, रामशंकर भारी, आदि किसान भाई थे।

Comments

Share

Popular posts from this blog

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गोरा खाल  झरना जिले का अनुपम प्राकतिक स्थल गुमनामी के साए में। शराबियों के लिए झरना बना मौज मस्ती का अड्डा।

दूषित पानी देकर होटलों में बांटी जा रही बीमारियां। होटलों में संक्रमित पानी पी रहे लोग।

सड़ी गली खाद्य सामग्रियों की बिक्री रोकने चल रही मुहिम। पीने के पानी की टंकी की नियमित हो सफाई।