हिंदी दिवस् पर हिन्दीमय हुआ बनस्थली एकेडमी

    दैनिक यलगार टाइम्स                                                               हरदा-  वनस्थली एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल हरदा में विगत दिवस 14 सितंबर को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में लायनेस क्लब के सहयोग से इंटर स्कूल हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें शहर के 14 स्कूल के बच्चों ने  अपने स्कूलों का प्रतिनिधित्व किया ।इसमें प्रथम स्थान ललिता पिपलोदे , मां शारदा विद्या मंदिर द्वितीय स्नेहा अग्रवाल, वनस्थली एकेडमी व तृतीय स्थान आमिर खान हरदा स्कूल ऑफ़ एजुकेशन को मिला प्राचार्या श्रीमती नीति व्यास ने बताया कि हम विद्यालय में बच्चों को यह समझाते हैं कि व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास तभी संभव है जब हम विभिन्न भाषाओं में रचित साहित्य को पढ़ेंगे व अंग्रेजी के साथ-साथ अपनी मातृभाषा हिंदी व अन्य भाषाओं का भी सम्मान करेंगे। प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा का माध्यम भले ही पूर्णत: इंग्लिश मीडियम है परंतु बच्चों को अपनी मातृभाषा को हमेशा सर्व प्रथम स्थान देने व सम्मान सिखाने हेतु हिंदी व संस्कृत भाषाओं से  संबंधित एकेडेमिक गतिविधियां आयोजित कराई जाती रहती हैं।

इसी उद्देश्य हेतु हिंदी दिवस पर बच्चों को हिंदी सुलेख के प्रति जागरुक करने के लिए ही विद्यालय में यह प्रतियोगिता आयोजित कराई गई ।
प्रतियोगिता के बाद बच्चों को हिंदी किताबें पढ़ने के लिए दी गईं, उन्हें हिंदी शब्द विन्यास से संबंधित कुछ खेल खिलाए गए व हिंदी भाषा के कई महत्वपूर्ण तथ्य भी समझाए गए। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए लायनेस क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती अंजू भायरे ,समाजसेवी श्रीमती अनीता अग्रवाल लायनेस मेंबर्स श्रीमती वंदना दुबे ,श्रीमती सुमन राठी व अन्य सदस्यों द्वारा विजेता बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए गए ।लाइनेस सदस्या श्रीमती रेखा विश्नोई व विद्यालय संचालक  श्री प्रदीप छलोत्रे द्वारा  बच्चों को विभिन्न उदाहरणों द्वारा मातृभाषा  हिंदी का महत्व जीवन में समझाया गया तथा उन्हें शुद्ध हिंदी बोलने व लिखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सुरभि मूंदड़ा, मयूरी जायसवाल,चंद्रप्रभा अग्रवाल,शिवानी गुर्जर ,दिव्या हेड़ा,दिव्या उपाध्याय, निशा शर्मा,आरती गुर्जर,रंजीत सोनी भारती वसले ,सुशील पवार व वनस्थली एकेडमी का पूरा स्टाफ उपस्थित था।


Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद