श्रमदान पखवाडा अभियान के तहत नगरपालिका में हुई बैठक
हरदा,,, नगर पालिका परिषद द्वारा आज स्वच्छ भारत मिशन ‘‘ स्वच्छता ही सेवा’’ बिशेष जागरूकता एवं श्रमदान पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद हरदा के सभाग्रह में मंडी व्यापारी, व्यवसायिक क्षैत्रो के प्रतिनिधियो के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में शासन द्वारा 15 सितंबर से 02 अक्टुबर तक चलाये जाने वाले बिशेष जागरूकता एवं श्रमदान पखवाड़ा में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमो की चर्चा की । बैठक में उपस्थित व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरूण सराफ के द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानो विशेषकर होटलो ,चाट ठेला, सब्जी बाजार, फल दुकानो , पान दुकानो का कचरा सड़क पर डाले जाने से होने वाली गंदगी को रोके जाने हेतु जनचेतना जागृत करने का कहा गया। नपाध्यक्ष जैन ने बताया कि समग्र स्वच्छता को ध्यान में रखते हुऐ नगर पालिका के द्वारा जनचेतना अभियान चलाया जा रहा है जिसमें आप सभी की भूमिका अहम् है। शहर के ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा सड़क पर कचरा डाला जाता है। उनके विरूध नगरपालिका द्वारा कार्यवाही करते हुऐ जुर्माना राशि ली जावेगी। अल्प वर्षा के कारण होने वाली जल समस्या को दृष्टिगत रखते हुये बिना टोटी वाले नलो को नगर पालिका के द्वारा स्थायी रूप से बंद किया जावेगा, अतः उन्होने सभी नागरिको से नलो मे टोटी लगाने का अनुरोध के साथ ही पानी का दुरूपयोग न करने की अपील की।
Comments