स्बच्छता ही सेवा पखवाड़ा बना फोटू-शेशन
दैनिक यलगार टाइम्स
स्वच्छता ही सेवा में नियमों की अनदेखी-
सफाई कर्मचारियों को नहीं मिले सुरक्षा उपकरण- मुकेश दुबे
इंट्रो--- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा का पखवाड़ा चलाकर नेताओं ने झाड़ू के साथ फोटो खिंचवा कर वाहवाही लूटी। मगर पूरे 12 महीने सफाई कार्य करने वाले अमले की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया । हरदा- शहर में नगर निकायों द्वारा नियमित सफाई कराने का काम कराया जाता है मगर इस कार्य को करने वाले अमले की सुरक्षा के प्रति अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। बीते लंबे समय से स्वच्छता कार्य को करने वाले कर्मचारी इसके अभाव में असुरक्षा का दंश भोग रहे हैं इसके स्वास्थ्य के संबंध में कभी नहीं सोचा गया। स्थानीय नगर पालिका परिषद में काम करने वाले कर्मचारियों को लंबे समय से स्वच्छता उपकरण नहीं बांटे गए हैं ।कुछ उपकरण तो ऐसे हैं जो इन्हें आज तक नहीं मिले। नतीजन इन्हें असमय कई बीमारियों का शिकार होने की आशंका बनी रहती है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा सुबह शाम के समय बस स्टैंड क्षेत्र में तथा रात में शहर के मुख्य मार्गो पर सफाई कराई जाती है। कई स्थानों पर गली मोहल्लों में प्रातः 5:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक सफाई कार्य होता है। मगर दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले इन कर्मचारियों को नगर पालिका की ओर से कोई सुरक्षा के साधन नहीं मिले हैं। अलबत्ता इनको झाड़ू फावड़ा पंजा आदि जरूर दे दिए। जरुरी साधन-- सफाई का काम करने के दौरान उड़ने वाली धूल से बचाने के लिए मास्क वितरण किया जाना आवश्यक है।ताकि उड़ती धूल के दुष्प्रभाव से बचे ।जिससे इन्हें फेफड़े संबंधित रोग होने की आशंका रहती है। नाली नालों की सफाई कार्य में इन कर्मचारियों को लॉन्ग शूज और बड़े दस्ताने दिए जाना आवश्यक है ताकि गंदगी के दुष्प्रभाव से बचे। उपकरण के बिना काम करने वाले इन कर्मचारियों को कई बार बीमारियां लग जाती है। नाले की सफाई में कर्मी की मौत--- हरदा में निकासी हेतु बरसों पुराना अंडरग्राउंड डेनेज सिस्टम है इसे मॉडल के रूप में जाना जाता है। मगर कई बार इसकी समय पर सफाई ना होने से चौक हो जाता हैं। एक अंडरग्राउंड नाले की सफाई में उतरे एक कर्मचारी की कीचड़ में गिरने से मौत हो चुकी है। यदि एहतियात बरती जाती तो ऐसी घटना रोकी जा सकती थी। मगर इन दिहाड़ी मजदूरों के बारे में गंभीरता से नहीं सोचो जाता है क्या कहते हैं जबाबदार इस संबंध में हमने जब नगरपालिका अधिकारी सीएमओ दिनेश मिश्रा से मोबाइल 9425342899 पर जानकारी चाही किन्तु नेटबर्क की बजह से उनका मोबाइल आउट ऑफ कबरेज एरिया बताया।
Comments