पुलिस का फ्लैगमार्च देख उपद्रवियों के छुटे पसीने
उपद्ररियो की अब नहीं है खैर पुलिस ने बनाई सुनियोजित रणनीति
सिराली- जिला पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरिल के निर्देशानुसार सिराली थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ के साथ काले कमांडो निकले नगर भ्रमण पर ।नवरात्रि एवं मोर्हरम के दोनों ही पर्वो को देखते हुए नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे इसी के मद्देनजर पुलिस स्टाफ द्वारा पूरे नगर में भ्रमण कर फ्लेगमार्च निकाला गया।पुलिस ने फ्लेगमार्च निकालकर जहा आमजन के विश्बास को सुदृण बनाया वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को स्पष्ट अहसास करा दिया कि अगर त्योहारों के समय हल्की सी भी गलती करने की कोशिश की तो उनकी अब खेर नहीं रहेगी।
Comments