श्रमदान पखवाडा अंतर्गत सफाई अभियान की शुरुआत
स्वच्छता ही सेवा विशेष जागरूकता एवं श्रमदान पखवाड़ा अंतर्गत सफाई अभियान की शुरूआत
हरदा : नगर पालिका परिषद द्वारा शुक्रवार को ‘‘ स्वच्छता ही सेवा’’ विशेष जागरूकता एवं श्रमदान पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान अंतर्गत नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं हरदा नगर पालिका सी.एम.ओ. दिनेश मिश्रा ने अपने अधिनस्थ अधिकारी/कर्मचारियो की पूरी टीम के साथ मिलकर हरदा नगर पालिका से सफाई अभियान की शुरूआत की। इस दौरान नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने सड़क किनारे स्थित अपना व्यवसाय कर रहे दुकानदारो से आग्रह किया कि अपनी दुकान से निकलने वाले कचरे को एकत्रित कर कचरे के डिब्बे में रखे और हरदा नगर पालिका से निकलने वाली कचरा गाड़ी में ही डाले ताकि शहर में सफाई व्यवस्था को बनाया रखा जा सके। इससे शहर को स्वच्छ स्वस्थ्य एवं सुन्दर बनाया जा सकेगा।
Comments