नगरपालिका द्वारा आज विशेष सफाई अभियान
हरदा-भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी की कड़ी में हरदा नगर पालिका द्वारा स्वच्छता जागरूक अभियान के अंतर्गत प्रात: 10:00 बजे से 12:00 बजे शहर के बड़ा मंदिर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा । इसके उपरांत स्वच्छता रथ के माध्यम से दोपहर 12:15 हरदा नगरपालिका से प्रारंभ होकर शहर के घंटाघर क्षेत्र व शहर के विभिन्न मार्गो में रथयात्रा के माध्यम से निकाला जावेगा। नगर पालिका में सेफ्टिक टेंक साफ करने की मशीन का लोकार्पण किया जावेगा। तद्पश्चात वार्ड क्रमांक 34 में दोपहर 02:00 बजे व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य किया जावेगा। इस अवसर पर पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा नगर मण्डल अध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा ,नगर पालिका के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन उपाध्यक्ष दीपक शर्मा सहित सभी पार्षद साथी उपस्थित रहेंगे आप सभी नगरवासियों निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। धन्यवाद
Comments