जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

हरदा -जिले के समस्त तहसीलदार/ नायब तहसीलदार अपने क्षेत्र की मण्डी का दौरा करें एवं निम्नलिखित बिंदुओ पर जानकारी एकत्रित करें। आपसे मुझे इन बिंदुओ पर जानकारी अपेक्षित है 1. आपकी मंडी में वर्तमान में अलग अलग फ़सलो के क्या भाव चल रहे हैं । इसमें प्रत्येक फ़सल के लिए अधिकतम रेट, न्यूनतम रेट एवं मॉडल रेट क्या जा रहा है? मॉडल रेट से आशय है वह रेट जिस पर अधिकतर फ़सल बिकी है। 2. मण्डी में cash payment को ले कर क्या स्थिति है? यहाँ यह स्पष्ट रहे की व्यापारियों से चर्चा करें एवं उनसे पूछें कि यदि वे कह रहे हैं की tax लगेगा, इत्यादि तो किसने उन्हें ऐसा कहा है? नियम दर्शाएँ अगर उनको ऐसे कोई नियम किसी ने दिए है । मण्डी सचिवों को स्पष्ट करें की प्रत्येक सुबह वे सुनिश्चहित करें की जो भी व्यापारी बोली लगाने आता है वह cash दर्शाए और उसी के बाद ही बोली लगाने की उसे इजाज़त दें। ये मण्डी सचिव की ज़िम्मेदारी है कि cash भुगतान हो किसान को प्रावधान अनुसार । 3. यदि आपकी मण्डी में तौल में देरी हो रही है तो उसका निराकरण करवाएँ । अन्य विकल्प देखें एवं जिस कारण देरी हो रही है उसे मंडी सचिव एवं अमले को निर्देशित कर दूर करवाएँ । 4. यदि किसी अन्य बिन्दू पर कोई समस्या हो या आपको लगता हो की ज़िला प्रशासन का अथवा कृषि, सहकारिता, मण्डी या police का ध्यान आकर्षित करना आवश्यक है तो बताएँ।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद