कलेक्टर के आदेश पर कैसे हो अमल
बैंक एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स में नहीं पार्किंग व्यवस्था : मुख्य सडक़ों पर खड़े होते हैं सैकड़ों वाहन - बैंक के सामने खड़े दोपहिया वाहनों से यातायात बाधित इंट्रो- शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं। मगर इनका पालन करने में स्थानीय नगर पालिका और यातायात पुलिस विभाग को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। यलगार टाइम्स, हरदा। कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कई दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं। मगर जिलाधीश के निर्देशों का पालन करने में संबंधित अधिकारियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसका कारण यह है कि पहले से ही संकरे मार्गों वाले इस नगर के बीचोंबीच निजी भवनों में संचालित शासकीय एवं व्यावसायिक बैंकों के परिसर में वाहन पार्किंग व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा नगर में जितने भी व्यावसायिक एवं आवासीय कॉम्लेक्स का निर्माण हुआ है उसमें वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था न होने से सामने के मार्ग पर सैकड़ों वाहन खड़े होना आम है। इससे आने जाने की बात तो छोड़ें आए दिन मार्ग जाम होना एक आम समस्या है। इस बारे में जब दैनिक यलगार टाइम्स ने यातायात पुलिस थाना प्रभारी जेयू सिद्दीकि से चर्चा की तो उन्होंने साफ कहा कि इन भवनों में वाहन पार्किंग व्यवस्था देखना नगर निकाय का दायित्व है। हमें तो मुख्य मार्ग पर यदि बेतरतीब खड़े दिखे वाहन मिलते हैं तो उन पर कार्यवाही करनी होगी। इस बारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश मिश्रा से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि हम ऐसे व्यावसायिक कॉम्लेक्स संचालकों व बैंकों को नोटिस जारी कर उन्हें अपने परिसर में पृथक से वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जानकारी मांगेगे। यदि उनके पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है तो उन्हें जरूरी इंतजाम करने को कहा जाएगा। श्री मिश्रा ने विस्तार से जानकारी देने से इन्कार करते हुए कहा कि यह कार्यवाही दीपावली के बाद की जाएगी। आदेश जारी- कलेक्टर श्री द्विवेदी ने अधिकारियों से कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु जरूरी इंतजाम किए जाएं। इसमें फुटपाथ पर दुकान लगाकर व्यवसाय करने वाले चलित फुटकर दुकानदारों के लिए स्थान निर्धारित किए जाएं। बैंकों एवं व्यावसायिक कॉम्पलेक्स संचालकों को अपने यहां आने वाले स्टॉफ एवं कस्टमर के लिए उनके वाहन खड़े करने के लिए जगह की व्यवस्था की जाए। नगर में ऑटो रिक्शा एवं अन्य लोडिंग वाहनों के खड़े होने के लिए स्थान निर्धारित किए जाएं ताकि इससे मार्ग बाधित न हो। क्या हैं समस्याएं- शहर के मुख्यमार्गों पर यातायात व्यवस्था बिगडऩे का असल कारण यह है कि नगर में व्यावसायिक कॉम्पलेक्स परिसर एवं बैंकों के पास अपने पार्किंग स्थलों का अभाव है। सरकारी एवं प्रायवेट बैंकों की भी असल समस्या यह है कि वे अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नगर के मध्य बैंक तो संचालित करना चाहती हैं मगर उनके पास स्वयं के भवन न होने से सारा काम किराए के प्रायवेट भवनों में करना पड़ रहा है, जहां निर्माण के समय पहले कभी पार्किंग स्थल बनाने की जरूरत पर विचार नहीं किया गया और न ही उस लिहाज से निर्माण कराया। यही वजह है कि नगर की यातायात व्यवस्था बिगडऩे में यह समस्या सबसे प्रमुख कारण है। यहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कृषि विकास शाखा नए बस स्टैंड के पास मैन रोड पर है जहां पार्किंग के इंतजाम न होने से व्यवस्था गड़बड़ा जाती है। वहीं पोस्ट ऑफिस चौराहे पर सेंट्रल बैंक ऑफ, नई सब्जी मंडी में दाना बाबा तिराहे पर बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ बड़ौदा और इंदौर रोड पर बंधन बैंक, आईसीआईसीआई सहित अन्य बैंकें भी प्रायवेट भवन में चल रही हैं। यहां पार्किंग स्थल न होने से मुख्य मार्ग पर ग्राहकों के वाहन खड़े होना आम समस्या है। कोचिंग क्लासेज पर भीड़ - शहर में मुख्य मार्गों सहित गली-मोहल्लों में कई कोचिंग क्लास का संचालन प्रायवेट भवनों मेें किया जा रहा है। आवासीय क्षेत्र में ये व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। जहां अपने यहां पढऩे सीखने आने वाले विद्यार्थियों के वाहन पार्किंग करने के लिए स्थान नहीं है। इससे मुख्य मार्गों पर वाहन खड़े रहने से आने जाने वाले अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं जाम लगने की भी नौबत सामने आ जाती है। देखना यह है कि कलेक्टर श्री द्विवेदी अपने आदेश पर किस प्रकार अमल कराते हैं। इनका कहना है- व्यावसायिक बैंकों और भवनों में पार्किंग व्यवस्था के बारे नगर निकाय को कार्यवाही करना है। मुख्य मार्गों पर यदि बेतरतीब वाहन खड़े होते हैं तो हमारा विभाग कार्यवाही करेगा। जेयू सिद्दीकि, थाना प्रभारी यातायात पुलिस हरदा। शीघ्र ही ऐसे व्यावसायिक बैंकों व कॉम्पलेक्स सहित अन्य दुकानदारों की बैठक लेकर कार्यवाही की जाएगी।
दिनेश मिश्रा नगरपालिका अधिकारी हरदा
Comments