नहीं हो रही किसानों की सुनवाई ,सिराली बेल्ट में समस्याओं का अंबार, शाह उठाएंगे मुद्दे

मुकेश दुबे------ इंट्रो : क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जब राजनीति सुप्त पड़ी हो तो आमजन का ईश्वर ही रखवाला है। प्रदेश में पिछले दस सालों से काबिज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में जहां सत्तारूढ़ दल को जनसमस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है, वहीं विपक्षी दल के नेता भी चादर तानकर सोए हुए हैं। इसे देखते हुए आसपास समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यलगार टाइम्स, हरदा। प्रदेश के सबसे छोटे जिलों में शुमार हरदा जिले की तहसीलों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यहां खासतौर पर वनवासी बेल्ट में रहने वाले निम्न आयवर्ग के आदिवासी किसानों और मजदूरों की कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। राज्य में पिछले दस सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार काबिज रहने से भाजपा के नेताओं को अब आमजन से कोई लेनादेना नहीं है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस को भी इससे कोई सरोकार नहीं रहा। यही वजह है कि जनसामान्य को परेशान होना पड़ रहा है। खासतौर पर किसानों की समस्याएं यहां लाइलाज सी बनी हुई है। एक खत्म होती है तो दूसरी सामने आ जाती है। इसे देखते हुए सिराली तहसील के मकड़ाई राजघराने के कुं. अभिजीत शाह ने इन्हें हल कराने का बीड़ा उठा लिया है। दैनिक यलगार टाइम्स से चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि वनांचलों में बिजली की स्थिति बड़ी खराब है। हमें पता चला है कि ग्राम रामपुरा एवं जिनवानिया सहित कुछ ग्रामों में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने निकलवा दिए हैं। इससे गांव में लोग परेशान हैं, डीपी निकल जाने से क्षेत्र के आदिवासी किसानों को अपने खेतों का पलेवा करने में समस्याएं सामने आएंगी। इस बारे में यहां के छोटे नागरिकों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। श्री शाह ने कहा कि सीमांत किसानों के हाल बेहाल हैं। यहां उन्हें अपनी फसल के कम दाम मिलने की शिकायत सामने आ रही है। इससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि उड़द में काफी कम भाव मिले हैं। इस तरह कृषक साल भर मेहनत करने के बाद ठगा रहा है। श्री शाह ने बताया सिंचाई विभाग द्वारा मात्र 90 दिन तक पानी की घोषणा की है। जबकि रबी फसल के लिए यह नाकाफी है। यहां के किसानों के साथ हम चर्चा करते हुए इन मुद्दों को उठाएंगे। इसमें सबसे पहले प्रशासन स्तर पर पत्र लिखा जाएगा। कार्यवाही न होने पर आगे रणनीति बनाएंगे। बहरहाल सिराली बेल्ट में किसानों और आमजन की समस्याओं को लेकर श्री शाह ने कमर कस ली है। इससे लगता है कि आने वाले समय में वे मैदान में आकर इन्हें पुरजोर ढंग से उठाकर हल कराने का प्रयास करेंगे।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद