अबैध शराब माफियाओं की अब नही खैर

  9425018308 नंबर पर SMS करते ही होगी कार्यवाही, हरदा-चलो मिलकर हो एकजुट अबैध शराब माफियाओं को उखाड़े जड़ से। जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा लिए गए निर्णय से अवैध शराब माफियाओं के खेमे में हलचल मच गई है। गांव-गांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग द्वारा अनेक बार छापामार कार्यवाही की गई किंतु फिर भी शत प्रतिशत रिजल्ट नहीं मिला। आये दिन ग्रामीण महिलाएं जिला कलेक्ट्रेट में आकर अधिकारियों से अपने गांव में अवैध शराब बिकने की शिकायत करती रहती है । SMS करने के तुरंत बाद होगी कार्यवाही -- आपके गांव मोहल्ले में कहीं भी अवैध शराब बनाई जा रही हो रखी हो या बेची जा रही हो तो तत्काल व्यक्ति का नाम गांव का नाम तहसील का नाम 94250 18308 नंबर पर SMS करें आपका नाम मोबाइल नंबर एवं दी गई जानकारी पूर्णता गोपनीय रखी जाएगी। जिला प्रशासन की तरफ से आपके चाहने पर आपको प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा बो भी आप की जानकारी को गोपनीय रखते हु।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद