हरदा विधायक ने विधानसभा में उठाएं क्षेत्र की समस्याओं से जुड़े मुद्दे
हरदा :- विधायक डॉ रामकिशोर दोगने ने आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना के संबंध में व राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता से भू राजस्व संहिता 1959 एवं राजस्व अभिलेख के संबंध में प्रश्न किया कि :-
नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना के संबंध में ।
1. हरदा जिले में नए नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना के कुल कितने एवं कहां कहां के प्रस्ताव विभाग को प्राप्त हुए ,किन किन प्रस्तावों को वर्ष 2017-18 की कार्य योजना में शामिल किया गया है ? विधानसभावार व तहसीलबार बतावे ।
2. दिनांक 16/02/217 से हरदा जिले के अंतर्गत बसाहटों में नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना कार्य की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने के बाद भी संबंधित ग्रामों में नलकूप खनन हैंडपंप अभी तक नही नही लगाए जाने का क्या कारण है ?
3. प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त ग्रामों में कब तक नवीन नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना कर दी जावेगी । समय सीमा बतावें ?
4. तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति के बाद भी नवीन नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना नहीं किए जाने के लिए कौन अधिकारी कर्मचारी दोषी है ।दोषी पाए जाने पर संबंधित पर कब तक कार्यवाही की जावेगी ?
---भू राजस्व संहिता 1959 एवं राजस्व अभिलेख के संबंध में --
1. भू राजस्व संहिता 1959 के अध्याय 18 में गैर खाते की दखल रहित भूमि के संबंध में धारा में क्या प्रावधान दिए गए हैं इन भूमियों को किस-किस राजस्व अभिलेख में राजस्व विभाग किस किस मद में किस किस प्रयोजन के लिए दर्ज करता है ?
2. गेर का खाते की दखल रहित भूमि को पटवारी मानचित्र अधिकार अभिलेख एवं खसरा क्रमांक से पृथक किए जाने का प्रावधान किस धारा में दिया गया है इन भूमियों की संरक्षित बना सीमांकित वन एवं नारंगी बन प्रतिवेदित किए जाने का प्रावधान किस किस धारा में दिया गया है ?
3.गैर खाते की किस किस मद में किस किस प्रयोजन के लिए दर्ज भूमियों को निजी उधोग निजी परियोजनाओं को आवंटित किए जाने का अधिकार भू राजस्व संहिता 1959 की किस किस धारा में किसे दिया गया है ?
4. गैर खाते की दखल रहित भूमियों को संरक्षित वन सीमांकित वन नारंगी वन प्रतिवेदित किए जाने निजी उद्योगों निजी परियोजनाओं को आवंटित किए जाने का अधिकार कलेक्टर को दिए जाने के संबंध में शासन क्या कार्यवाही करेगा और कब तक करेगा ?
हरदा विधायक डॉ रामकिशोर दोगने के प्रश्नों के जवाब में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले ने जवाब दिया----
जिले में 23 नवीन हैंडपंप के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं तीन हैंडपंप के प्रस्ताव वर्ष 2017 18 की कार्य योजना में शामिल किए गए ।
प्रश्न 2 नलकूप खनन हैंड पंप स्थापना कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है शेष प्रश्न आंसर उपस्थित नहीं होता है।
प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त ग्रामों में यथाशीघ्र नलकूप खनन हैंडपंप स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं निश्चित समयावधि नहीं बताई जा सकती।
एवं राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने जवाब दिया कि प्रश्न आधीन धारा 233 में दखल रहित भूमि का अभिलेख तैयार किए जाने का प्रावधान है दखल रहित भूमियों को खसरा किश्तबंदी बी 1 निस्तार पत्रक में दर्ज किया जाता है बड़े झाड़ का जंगल पानी के नीचे इमारत सड़क प्रयोजन के लिए दर्ज होती है।
मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 237 में इन भूमियों को संरक्षित वन असीम अंकित वन एवं नारंगी वन संबंधित कार्यवाही वन अधिनियम 1927 के तहत की जाती है।
गेर खाते चरनोई मध्य की भूमि को निजी उद्योग परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटित की शक्तियां कलेक्टर राज्य शासन को राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 4 क्रमांक 1 के तहत निहित है।
Comments