विशेष जागरूकता अभियान के तहत हेल्मेट पहनने की दी जा रही समझाईश हेल्मेट नही पहनने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ की गई जुर्माना की कार्यवाही
हरदा। जिले की पुलिस मोहकमा द्वारा विशेष जागरूकता अभियान के तहत जहां एक ओर स्कूलों कालेजों में जाकर सर्तकता वरतने की समझाईश दी जा रही है वही दूसरी ओर हेल्मेट पहनकर अनमोल जान की सुरक्षा कर हर खतरे से निपटने की भी सलाह दी जा रही है। लोंगो के साथ विभाग के कर्मचारियों को भी इसका पालन करने के लिए भी निर्देश दिया गया है। इस निर्देश के तहत जिन्होने आदेश का पालन करते हुये हेल्मेट नही पहना उन पर जुर्माना की कार्यवाही कर हेल्मेट पहनने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। (सुरक्षा है तो कल है)। सावधानी बरतकर न केवल हम अपनी जान की सुरक्षा कर सकते है वरन सरकार अभियान को सफल बनाने में सहयोग देकर उसे सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकते है। साइबर क्राइम मोबाइल से धोखाधडी,छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखाकर साथ में डायल १०० एवं महिला हेल्पलाइन 1090 एवं1098 टोल फ्री नंबर की जानकारी देकर अपनी सुरक्षा स्वयं करने के बारे में जानकारी दी जा रही है। सावधनी हटी दुर्घटना घटी की कहावत को जीवन में आत्मसात करके सभी अपनी जीवन को सुरक्षित कर सकते है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील ने इस बारे में जानकारी देते हुये बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शित के साथ किया जा रहा है। स्कूली बच्चोंं को जागरूक कर पूरे गांव में घर-घर इस बात को पहुचाने की पहल की जा रही है। बच्चों के माध्यम से सुरक्षा संबधी जानकारी डोर टू डोर पहुंचायी जा रही है जिसका फायदा निकट भविष्य में देखने को मिलेगा।
Comments