कांग्रेस के उभरते हुए सितारे की अविस्मरणीय पहल
हमारे मित्र भाई कुंवर अभिजीत शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
कांग्रेस के उभरते हुए सितारे की अविस्मरणीय पहल, सिराली के ज्वलंत समस्याओं को विस्फोटक अंदाज से उठाकर उनके समाधान की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाने वाले कांग्रेस के उभरते हुए सितारे कुँवर अभिजीत शाह बहुत ही कम समय में जनता जनार्दन के बीच अपनी अविस्मरणीय पहचान बना चुके हैं। रोल गांव पुल जैसी अनेक समस्याओं को हल करने के लिए भाई अभिजीत शाह ने जो नया तरीका अख्तियार किया है वह पक्ष व विपक्ष पार्टी के नेताओं के लिए सबब है। समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनके समाधान में तेजी लाने के लिए जो पुरजोर प्रयास अब तक कुंवर शाह जी ने किया है वह नेताओं के लिए अनुकरणीय है। यही वजह है कि जनता जनार्दन तहेदिल से उनका हार्दिक वंदन अभिनंदन करती है। उनकी सभा में श्रोताओं की संख्या देखकर विपक्ष पार्टी के नेताओं के पैर तले जमीन खिसक जाती है जो यह साबित करती है कि कुंवर अभिजीत शाह कांग्रेस पार्टी का उभरता हुआ सितारा है जो भविष्य में विपक्षी पार्टी के नेताओं की चैन की नींद गायब कर देंग
Comments