सुरक्षित यातायात के लिए हैल्मेट अभियान ... और भी हैं कई राहें इस जहां में
लौहपुरूष समाचार मुकेश दुबे,
हरदा-पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा सुरक्षित यातायात के लिए चलाए जा रहे हैल्मेट अभियान अंतर्गत समाज में जागृति लाने की अनुकरणीय पहल की जा रही है। इससे दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाने के दौरान हैल्मेट लगाने की प्रेरणा मिलेगी। अक्सर यह देखने में आया है कि वाहन चलाने के दौरान होने वाली दुर्घटना में सिर में गहरी चोट लगाने के बाद घायलों का जीवन खतरे में पड़ जाता है। नतीजन कई घायल अकाल मौत का शिकार भी हुए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश देकर दो पहिया वाहन चालकों के लिए हैल्मेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। मगर इस निर्देश के बावजूद अब तक इसके सुपरिणाम सामने नहीं आए हैं। बहरहाल एसपी द्वारा संचालित की गई इस मुहिम से जनचेतना लाने की उम्मीदें जागी हैं। आने वाले समय में इस मिशन के सुपरिणाम सामने आएंगे।
-समाज में जागृति का अनूठा तरीका -
बीते दिनों करवा चौथ के पर्व पर एसपी श्री सिंह ने अपने पति के दीर्घ जीवन की कामना करने वाली पत्नियों से आव्हान किया कि वे हैल्मेट भेंट कर अपने पतियों से वाहन चालन दौरान उपयोग करने की बंदिश लगाए ताकि समय-बेसमय होने वाली दुर्घटना में उनका जीवन सुरक्षित रह सके। उन्होंने ऐसा करने वाली महिलाओं से पति को हैल्मेट भेंट करने का फोटो वाट्सएप पर बुलाकर हरदा में एक कार्यक्रम आयोजित करते हुए सम्मान भी किया। इसके बाद श्री सिंह ने नीमगांव में विश्नोई महासभा द्वारा आयोजित श्री जांभाणी हरिकथा में पधारे संत गौवद्र्धन महाराज को हैल्मेट कर उनसे सामाजिक बंधुओं को इसका उपयोग करने हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया। हाल ही में श्री सिंह के निर्देशन में सिराली थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर ने सांई धाम में चल रहे राष्ट्र संत असंग महाराज को हैल्मेट भेंट कर प्रवचन में आने वाले भक्तों को प्रेरणा देने का अनुरोध किया है। पुलिस विभाग द्वारा संचालित इस मिशन के आने वाले समय में देर-सबेर सुपरिणाम सामने आने की उम्मीदें जागी हैं।
-राहें और भी हैं - पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रारंभ किए गए इस मिशन में कुछ अन्य वर्गों को और जोड़ लिया जाए तो इसे परवान पर चढ़ाया जा सकता है। इसमें जिले की 211 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों और सहायक सचिवों को भी जोड़ा जा सकता है। वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी जोडक़र विभागीय अमले को प्रेरित करने की पहल की जा सकती है। इसके साथ ऑटो-मोबाइल एजेंसियों को प्रेरित कर वाहन क्रेताओं को हैल्मेट दिए जाने का कार्य भी कराया जा सकता है। इस बारे में चर्चा किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील ने साप्ताहिक लौह-पुरुष से कहा कि हां हम इस बारे में भी विचार कर रहे हैं। इस संबंध में शीघ्र ही जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ से चर्चा कर आगे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि इसके माध्यम से जिले में सभी दो पहिया वाहन चालकों को हैल्मेट क्रय कर इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। श्रीमती कुरील ने कहा कि हम दोपहिया वाहन विक्रय करने वाली एजेंसियों से भी इस बारे में पहल करने का अनुरोध करेंगे ताकि नए वाहन चालक हैल्मेट का महत्व समझें और जानें। इससे नए वाहन चालकों का भी जीवन सुरक्षित हो सकेगा। उन्होंने बताया कि मैने स्वयं अपने पति को कार चलाने दौरान सुरक्षा बेल्ट उपयोग करने का वचन लेते हुए उन्हें सुरक्षा बेल्ट भेंट किया है। हमें इस बारे में सामाजिक जागृति लाकर लोगों को इसका उपयोग करने हेतु प्रेरित करना होगा।
इनका कहना है -
हां इस बारे में हम विचार कर रहे हैं ताकि पंचायत सचिवों और विभागीय अमले के माध्यम से हैल्मेट लेने के लिए आमजन को प्रेरित किया जा सकेगा।
हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा।
Comments