जनसुनवाई में ग्रामीणों की शिकायत के बाद लगा निर्माण कार्य का बोर्ड
छोटी शिकायतों पर तत्काल कायर्वाही
ग्राम पंचायत पहटकलां में हो रहे निर्माण कार्यो की जानकारी का बोर्ड ग्राम में दिनाकं 29/11/2017 को बुधवार को लगाया गया।कुछ ही दिनों पूर्व ग्रामीणों द्वारा जनसुनवाई अधिकारी के समक्ष में आरसीसी रोड और नाली निर्माण कार्यो की लागत और लंबाई और निर्माण एजेंसी की जानकारी का कोई बोर्ड निर्माण स्थल में न लगे होने की शिकायत की गई थी।जिसके बाद निर्माण स्थल पर ग्राम पंचायत पहटकलां द्वारा बोर्ड लगाये गए।बोर्ड में दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम में 125 मीटर आरसीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य के लिए वर्ष 2017-18 में 3 लाख 69 हजार रूपये की राशि स्वीकृत है।तथा 100 मीटर आरसीसी नाली रोड के लिए 2 लाख 95 हजार रूपये की राशि वर्ष 2017-18 में स्वीकृत है।दोनों निर्माण कार्यो में निर्माण ऐजेंसी ग्राम पंचायत पहटकलां है।
Comments