देर आए दुरूस्त आये की तर्ज पर जागा प्रशासन वर्षो बाद कुओं की हुई सफाई

मुकेश दुबे हरदा। देर आये दुरूस्त आये की तर्ज पर नगर पालिका प्रशासन जागा और म़तप्राय कुओं की सफाई कर उन्हे पुर्नजीवित करने का प्रयास किया गया। इसकी आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। ''लौहपुरुष पेपर'' ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। जिसको संज्ञान लेते हुये मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने उचित कदम उठाते हुये जीर्ण-शीर्ण कुंओ की सफाई की। जिसके कारण कुंए का पानी पीने योग्य हो गया। नगर पालिका कमोवेश सभी ३५ वार्डो में पुराने कुंये है जो देखरेख के अभाव खराब होने की स्थिति में पहुंच रहे थे। पेयजल का वैकल्पिक स्रोत होने के बाद भी इस तरफ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा था। स्थानीय लोगो की मांग शिकायत एवं परेशानी को ध्यान में रखते हुये यलगार टाइम्स ने अपने पिछले अंक में इस मामले प्रमुखता से उठाया। कुयें को जीवित करने की पहल की। परिणामस्वरूप नगर पालिका के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी सक्रिय हुये कुंओं की साफ- सफाई करके उसे जीवित करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किया गया। जिसके चलते जीर्ण-शीर्ण कुओं की हालात में आशाजनक सुधार आया। मुहल्ले के लोगो में हर्ष- जीर्ण-शीर्ण कुओं की सफाई करने से स्थानीय लोगो में हर्ष का माहौल है। जल संकट के समय कुंओ के पानी का उपयोग किया जाता था गंदगी के कारण लोग कुएं का पानी उपयोग में नही लाते थे। सफाई होने से कुएं की स्थिति सुधर गयी है। अब जरूरत पडने पर कुंओं के पानी का उपयोग किया जा सकेगा। कुंओ को सहेजने एवं संवारने की दिशा में नगर पालिका द्वारा उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। १० कुंओ की सफाई करने के बाद भी जो कुये शेष बचे है उनकी सफाई करके उनकी रौनकता को वापस लाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जायेगा। इस दिशा मेें कार्ययोजना बना ली गयी है। जिसके तहत काम भी शुरू कर दिया गया है निकट भविष्य में शेष कुंओ की सफाइ करके कुओ को एक बार फिर से जीवित करने का प्रयास किया जायेगा। एक दो दशक पहले कुएं पेयजल के प्रमुख स्रोत हुआ करते थे। भूजल स्तर के नीचे खिसकने से कुंओ के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। जल स्तर को बढाने की दिशा में कोई ठोस प्रयास नही किया गया तो निश्चित इसका दूरगामी असर काफी चिंताजनक होगा। ---इनका कहना है---- जो कुँए शेष बचे है उनकी सफाई करके उनकी रौनकता को वापस लाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जायेगा।उनपर जाली लगबाकर कुऐ में पानी की मोटर लगवाई जाएगी। दिनेश मिश्रा कार्यपालन अधिकारी नगरपालिका हरदा।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद