नल कनेक्शन देने में धोखाधडी सुविधा शुल्क लेने के बाद भी नही की गई रोड की मरम्मत

mukeshdubeyele@gmail.com
इंट्रो - नगर पालिका के सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक १६ में नल जल कनेक्शन देने के नाम पर लूट खसोट करने का मामला प्रकाश में आया है। सुविधा शुल्क ले लेने के बाद भी सडक की खुदाई एवं मरम्मत नही करवायी गयी जिसके कारण संबंधित व्यक्ति को इस कार्य के लिए अलग से करीब १५०० रूपये खर्च करना पडा। हरदा। नगर पालिका द्वारा नल कनेक्शन के लिए नवीन नल संयोजन राशि १५०० रूपये, नल फिटिंग चार्ज ९०० रूपये, एवं रोड कटिंग मरम्मत गडढा मरम्मत चार्ज ४८० रूपये ले लिया गया और प्रत्येक उपभोक्ता को इसकी रसीद भी दी गयी इसके बाद भी ड्रिल मशीन का चार्ज एवं गडढे मरम्मत का चार्ज नही दिया गया। मुहल्ले में विवाद की स्थिति बनने पर नल कनेक्शन लेने वाले को मजबूरी में ड्रिल मशीन एवं गडढा मरम्मत करवाना पडा जिसमें १५०० रूपये से अधिक का खर्चा हो गया। पानी की सुविधा देने के नाम पर धोखाधडी खुलेआम की जा रही है, जिसे कोई देखने व सुनने वाला नही है। प्रभावितों ने जब इस संबध में शिकायत करने का प्रयास किया तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि जो सुविधा शुल्क दिया गया वह ठीक है। शर्त के अनुसार कार्य करा दिया गया जो बच गया उसकी जबावदारी संबधित की होगी। उपभोक्ता जो रसीद दी गयी है उसमें स्पष्ट रूप से शुल्क अंकित होने के बाद भी जबर्दस्ती शुल्क वसूलकर जहां एक ओर शासन के आदेशों की अवहेलना की गयी है वही दूसरी ओर उपभोक्ताओं के हित के साथ खिलवाड किया गया है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि टंकी मोहल्ला वार्ड क्रमांक १६ के साथ-साथ प्रत्येक वार्ड में नल कनेक्शन लेने वालों के साथ लूट खसोट किया गया है। जिसकी जांच पडताल की जायेगी तो लाखो रूपये का गोलमाल करने का मामला जगजाहिर हो जायेगा। जनप्रतिनिधि एवं संबधित अधिकारी जानकारी के बाद भी इस मामले में चुप्पी साधे है इससे ऐसा जाहिर हो रहा है इस मामले में उनकी भी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। जिला कलेक्टर इस मामले में हस्तक्षेप कर मामले की गहन जांच पडताल करायेगे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा। खोदी गयी सडक पर नही लगायी जा रही पेंच- नल कनेक्शन देने के लिए सडक खोदकर नल कनेक्शन दे देने के बाद सडक को पूर्ववत नहीं बनायी जा रही है जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। बरसात के दिनों में ऐसे गडढो को भरकर सडक नही बनवायी गयी तो निश्चित रूप से भविष्य मे दुर्घटना का कारण बन सकते है। ऐसी स्थिति नगर के हर एक वार्ड में देखने को मिल रही है फिर भी नगर पालिका के अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस तरफ ध्यान नही दे रहे है। सडक दुर्घटना होने की आशंका जैसे संवेदनशील मुद्दे की अनदेखी कर लोगो की जान से खिलवाड किया जा रहा है। शासनादेशों का उल्लंघन करते हुये लोगो की जान की तनिक भी परवाह नही की जा रही है। जिला कलेक्टर इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्यवाही नही करेगें तो निकट भविष्य में परेशानी और बढने की आशंका को नजरंदाज नही किया जा सकता है।  -------------------------

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद