ब्रजधाम कॉलोनी वासियों का आक्रोश परवान चढ़ा | कॉलोनी वासियों ने जिला कलेक्टर को दिया 12 सूत्रीय शिकायत पत्र

हरदा -नगर पालिका हरदा अंतर्गत बरसों पहले सुविधाओं का सब्जबाग दिखाकर ब्रजधाम कॉलोनी का निर्माण कराया गया। मकान बिक्री के समय 24 घंटे पानी की सुविधा, 24 घंटे चौकीदार, अच्छी सड़कें, स्टेट लाइट, बालाजी मंदिर, आधुनिक क्लब हाउस, व्यायाम सुविधा के साथ आधुनिक झूले पार्क ,अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिक लाइट, अंडर ग्राउंड ड्रेनेज लाइट आदि सुविधाएं देने का दावा किया गया। किंतु वादे के मुताबिक सुविधाएं देना तो दूर रहा कॉलोनी नाइजर मनोज अग्रवाल कॉलोनी में आना तक पसंद नहीं कर रहे हैं। बरसों से समस्याएं विद्यमान है जिसका निराकरण नहीं किया जा रहा। सबसे ताज्जुब की बात यह है कि शर्त के मुताबिक कॉलोनी को विकसित कर सुविधा देने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही। आधे अधूरे निर्माण कार्य कॉलोनी नाइजर के गैर जिम्मेदार रवैये को बयां कर रहे हैं। बार-बार मांग करने के बाद भी जब पानी जैसी मूलभूत सुविधा का बेहतर इंतजाम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई गई तो कॉलोनी वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन से इस संबंध में बात की। नपा अध्यक्ष के प्रयास से कॉलोनी में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरु किया गया जिसे कालोनाइजर के पुत्र ने रोक दिया। समस्या का समाधान करना तो दूर रहा जो नगर पालिका द्वारा काम कराया जा रहा था उसे भी रोक दिया गया। ★गर्मी के दिनों में बड़ी मुश्किल से दूर दराज से पानी लाने के लिए कॉलोनी वासी मजबूर है। ★ 2 माह से चौकीदार का अता-पता नहीं है, ★पेयजल सप्लाई पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है। बिल नहीं जमा करने के कारण आये दिन विद्युत लाइन काट दी जाती है। ★चौकीदार नहीं होने से आवारा पशुओं का जमघट कॉलोनी में रात दिन लगा रहता है। ★ स्टेज लाइट बंद है, चोरी की भी आशंका बढ़ गई है। ★सड़क पूरी तरह से खराब है आने जाने में असुविधा हो रही है विद्युत लाइन में गड़बड़ी हो गई है जिससे करंट फैलने से अप्रिय घटना होने की आशंका बढ़ गई है आदि। ज्वलंत समस्याओं की अनदेखी से आक्रोशित कॉलोनी वासियों का आक्रोश परवान चढ़ गया 12 सितंबर को 12 सूत्रीय शिकायत पत्र जिला कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी नपा अध्यक्ष सीएमओ को देकर समस्याओं का समाधान करते हुए कॉलोनी को नगर पालिका हैंड ओवर करने की कार्रवाई करने की मांग की गई है अन्यथा कॉलोनी वासियों न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद