अलविदा 2017 स्वागत 2018 में शराब,शबाब का जश्न

हरदा- जिला मुख्यालय में अलविदा 2017 और स्वागत 2018 के उपलक्ष में स्थानीय होटलों में शराब और शबाब का जश्न होने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक नए साल में युवाओं से माल लूटने के चक्कर में कुछेक होटल व लाज मालिकों द्वारा बाहर से युवतियों को गुपचुप तरीके से बुलाया जाता है। युवाओं को आकर्षित कर मोटी रकम ऐंठी जाती है। यह गोरखधंधा जिला मुख्यालय में पिछले कई वर्षों से फल फूल रहा है।इसमें जो दलाल सक्रिय हैं उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है इस नाते अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है। मिडिल व हाई प्रोफाइल वाले युवा पेशेवर युवतियों के जाल में फंस कर अपना यौवन और धन बर्बाद कर रहे हैं। होटल लाज फार्म हाउस में बुकिंग के अनुसार पेशेवर युवतियां परोसी जाती है। शराब शबाब और कबाबके गोरखधंधे को बेनकाब करने के लिए पुलिस महानिदेशक ऋषि प्रसाद शुक्ला ने अभिनव पहल की है। जिसके तहत ऐसे पुलिसकर्मियों को सीधे पदोन्नति एवं पुरस्कृत करने का ऐलान किया है जो नए वर्ष की आड़ में घृणित कृत्यों को अंजाम देते हैं। नए वर्ष की आड़ में हराम की कमाई करने वाले दलालों की असलियत सामने लाने के लिए पुलिस को सजग सक्रिय सचेत कर दिया है। होटलों लाज फार्म हाउस के आसपास पुलिस का खुफिया तंत्र मजबूत कर दिया है ।आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो निसंदेह बरसों से चल रहे गोरखधंधे का न केवल भांडाफोड़ हो जाएगा। अपितु इसमें शामिल उन सफेदपोशों का असली चेहरा बेनकाब हो जाएगा जो बरसों से इसे कमाई का जरिया बना लिया है। साइबर क्राइम ब्रांच सक्रिय- शराब शबाब एवं कबाब का गोरख धंधा करने वालों का पता लगाने के लिए डीजीपी के निर्देश पर एसपी ने साइबर क्राइम ब्रांच को सक्रिय कर दिया है।फोन के जरिए धंधा करने वालों पर कड़ी पहरेदारी की जा रही है।संदिग्धों के कॉल डिटेल को भी देखा जा रहा है और खुफिया तंत्र को संदिग्ध स्थानों पर सक्रिय किया गया है।
mukeshdubeyele@gmail.com

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद