अब स्वच्छता की दौड़ में नंबर वन बनेगा हरदा नगर पालिका ने कसी कमर, नागरिक भी आए सामने

मुकेश दुबे, दैनिक यलगार टाइम्स
हरदा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत का सपना साकार करने सामने आए 1 लाख से अधिक आबादी वाले 750 से अधिक नगरों में शहर की स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम में हरदा शहर ने भी शामिल होकर व्यापक मुहिम चला रखी है। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में नगर वासियों ने भी उत्साह से भाग लेकर अपने शहर को देश में नंबर वन बनाने का संकल्प ले लिया है। इससे शुरूआती दिनों में सबसे पिछले नगरों में शामिल हरदा ने ऐसी दौड़ भरी कि इसे प्रदेश में नंबर वन स्थान मिल गया। गत एक सप्ताह से राज्य में लगातार नंबर वन बने अपने शहरवासी भला इससे कहां संतुष्ट रहने वाले थे। श्री जैन के मार्गदर्शन में चल रहे इस मिशन ने कामयाबी की ऐसी छलांग लगाई कि कुछ ही दिनों में हमारा शहर एक लाख से अधिक आबादी वाले अग्रणी शहरों के साथ कदमताल करने लगा। समाचार लिखे जाने तक सफलता के जो आंकड़े सामने आएं हैं उससे पता चलता है कि अब अपना शहर देश के टॉपटेन नगरों की कतार में शामिल होने को बेकरार है। गुरूवार तक हुई गणना के अनुसार हरदा देश में 12 वें स्थान पर पहुंच चुका है।
दिन-रात का परिश्रम रंग लाया- नगर में स्वच्छता अभियान चलाने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश मिश्रा द्वारा किए गए अथक प्रयासों में यहां के सफाई कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यहां सफाई अमले में वृद्धि कर हर चौबीस घंटे में दो-दो बार सफाई करने का काम कराया गया। वर्तमान समय में साफ-सफाई करने वाले इन कर्मचारियों को इन ठंडी रातों में भी डेढ़ दो बजे तक काम करते देखा जा सकता है। यही वजह है कि नपाध्यक्ष श्री जैन ने विगत दिनों एक कार्यक्रम आयोजित कर इन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर श्री जैन ने स्वच्छता मिशन में रुचि लेकर कार्य करने वाले संगठन हमकदम ग्रुप के साथ अपने स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर एवं सहयोगी गणमान्य नागरिकों का भी सम्मान किया। कलेक्टर अनय द्विवेदी ने भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर अमले को मार्गदर्शन दिया साथ ही ग्वालियर नगरनिगम में उनके आयुक्त पद पर रहने दौरान मिले अनुभवों को साझा किया। इस मुहिम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती साधना जैन के साथ श्रीमती रश्मि बंसल, श्रीमती रेखा पटेल, श्रीमती रेखा विश्नोई, श्रीमती गीता पांडे श्रीमती ओझा आदि ने भी महत्वपूर्ण भमिका निभाई। हमकदम ग्रुप की पहल सराहनीय - शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिए हमकदम ग्रुप के युवा उत्साही सदस्यों ने कदम से कदम मिलाकर अपने ग्रुप का नाम सार्थक किया है। मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि नगर पालिका की इस मुहिम में हम शुरूआत से ही जुड़ गए थे। यदि बात अपने शहर के मान की हो तो हम सभी को मिलकर काम करेंगे।
अपना शहर बने नंबर वन - नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि यह हरदावासियों की पहचान है कि नगर में हर अच्छे कार्य किए जाने में सहयोग देने सदैव आगे आते हैं। श्री जैन ने बताया कि हमकदम ग्रुप के साथ अन्य सामाजिक संगठनों, सुधीजनो और प्रोफेशनल्स ने सहयोग देकर अपने मोबाइल फोन में न केवल स्वच्छता एप डॉउनलोड किए बल्कि इसमें लगातार सहयोग देकर अच्छे अंक दिलाए। उन्होंने कहा कि आगामी 4 जनवरी से यहां आने वाली टीम जब भौतिक सर्वे करेगी तब इन्हीं जागरूक लोगों की सतर्कबयानी से हरदा को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने अपने शहरवासियों के सहयोग हेतु आभार जताया।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद