उपभोक्ताओं को हक हित अधिकार से अवगत करा रहा प्रचार रथ

हरदा/ दीप गांव कला// विश्व उपभोक्ता दिवस पर अंतर्राष्ट्रीयभोक्ता कल्याण समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रचार रथ गांव-गांव जाकर उपभोक्ताओं को जागरुक कर रहा है। अधिकारों से रूबरू करने के साथ-साथ स्वच्छता अभियान एवं यातायात अभियान के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाने से ना केवल जान माल की सुरक्षा होती है अपितु दूसरों को भी सड़क दुर्घटना का शिकार होने से रोका जा सकता है। प्रचार रथ के माध्यम से स्वच्छता के फायदे के बारे में भी बताया जा रहा है। समिति द्वारा खाद्य विभाग के उपभोक्ता संरक्षण के कार्यक्रम में उपभोक्ताओं की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों दी गई। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय गंगराडे, जिला उपाध्यक्ष सुनील राजपूत जिला सचिव भगवान रंगीला, जिला सदस्य साकिर खान ,रोहित पाराशर आदि उपस्थित रहे। सभी ने अपने उदबोधन में उपभोक्ताओं के हक हित एवं अधिकारों से अवगत करा कर आई एस आई मार्क वाली वस्तुओं को खरीदने के साथ-साथ पैन नंबर वाले बिल लेने की सलाह दी। इससे ना केवल स्वयं को फायदा होगा अपितु जो टैक्स राजस्व के रुपए में शासन के खजाने में जमा होते हैं ।व्यापारी उसकी चोरी नहीं कर पाएगा। जागरुकता का परिचय देने पर दोहरा फायदा होगा जिससे देश की आर्थिक स्थिति सुधार एवं मजबूत होगी।

mukeshdubeyele@gmail.com

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद