आकर्षण का केंद्र बना मकड़ाई किले का अनुपम सौंदर्य, सयानी नदी का सुप्रसिद्ध टापू बनेगा मकड़ाई का ऐतिहासिक किला:अभिजीत शाह

हरदा-- जिले का ऐतिहासिक मकड़ाई किला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिले ही नहीं अपितु जिले के बाहर के स्कूलों के बच्चे किले की सुंदर वादियों का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं और यहां पर मकड़ाई की सुंदर वादियों सहित सयानी नदी के पास स्थित शिव मंदिर राम मंदिर नाग झिरी देव झिरी स्थित है। नाग झिरी चमत्कारी कुंड है जिसमें वर्षभर बर्फ जैसा पानी रहता है। नदी के सुख जाने के बाद भी कुंड में पानी बना रहता है। नदी से तीन सौ फीट की ऊंचाई पर पहाड़ी पर यह कुंड है। मकड़ाई किले की सुरक्षा में चारों ओर सयानी नदी बहती है सयानी नदी में एक टापू के रूप में मकड़ाई का किला है जो दर्शकों को खूब रास आता है। हर वर्ष मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनवरी माह में उत्सव मनाया जाता है जिसमें जिले के कोने-कोने से स्कूलों के बच्चे आते हैं और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं। ◆ 650 बच्चों के दल ने किया आनंद --- जिले के टिमरनी जनपद के करीब एक दर्जन हाई स्कूल के 650 बच्चों ने मकड़ाई किले के अनुपम सौंदर्य को देखा और युवराज अभिजीत शाह से मिलकर किले के इतिहास के संबंध में प्रश्न किया। युवराज श्री शाह ने किले का गौरवशाली इतिहास बताने के साथ साथ किले को सजाने संवारने की आगामी कार्य योजना के बारे में भी विस्तृत से बताया। बच्चों ने युवराज अभिजीत शाह के साथ सेल्फी लिया। इससे बच्चे काफी उत्साहित हुए बच्चों के दिल छू जाने वाले प्रश्न को सुनकर युवराज श्री शाह ने बताया कि इस ऐतिहासिक धरोहर को जिले ही नहीं अपितु प्रदेश का सिरगोर बनाया जाएगा इसे सयानी नदी का सुप्रसिद्ध टापू के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दल में टिमरनी जनपद के सोडलपुर, टिमरनी, भादू गांव, चारखेड़ा,करताना छिदगांव टेमागांव छीपानेर रुदलाय की सरकारी स्कूलों के कक्षा के करीब 650 छात्र छात्राएं सहित शिक्षक मनीष सोनकिया अनिल तिबारी दिनेश सोनी राजेश गौर सतीश वर्मा हरिओम गौर विद्या सोनी शामिल थे युवराज श्री शाह ने सभी को स्वल्पाहार कराया।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद