अतिक्रमण हटाओ,नतीजा ढाक के तीन पात- सब्जी बाजार के पास हादसे के बाद खुलेगी नगरपालिका की नींद- हरदा

-हर बार नगर निकाय और राजस्व आमला जिले में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाकर व्यापारियों में अपना ख़ौफ़ जमा कर चला जाता है ।मगर बड़े लाव लश्कर के साथ चलाई गई मुहिम का कोई स्थायी नतीजा निकला हो यह देखने में नहीं आया है। हर बार राजनीतिक कारणों से और ऊपरी संपर्कों के चलते कार्यबाही नोटिस बाजी में ही सिमट कर रह जाती है। इससे हालात जस के तस बने रहते हैं ।हाल में राजस्व अमले ने खिरकिया में जोर-शोर से मुहिम प्रारंभ की है ।इसके पीछे प्रशासन की मनसा चाहे सड़कों और नगर में व्यवस्था बनाना हो मगर माना जा रहा है कि यहां कांग्रेस की नगर परिषद होने से इसका ठीकरा कांग्रेस के सिर फूटेगा। मगर जिला मुख्यालय हरदा एवं व्यवसायिक नगरी टिमरनी में भाजपा की परिषद होने से इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता। यहां कभी कभार दिखावे के तौर पर मुहिम चलाई भी जाती है तो कागजी बनकर रह जाती है। एचएन पर परेशानी सब्जी बाजार- केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ दशक पूर्व तत्कालिक सांसद स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल के प्रयासों से बेतूल इंदौर प्रदेश राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 59 ए में शामिल कर लिया गया। इसके बाद हरदा में तत्कालीन नगर पालिका परिषद ने शहर के मध्य स्थित नई सब्जी मंडी का मार्ग सीमेंट-कांक्रीट से बनाकर इसे सीसी बनबा दिया। इसमें डिवाइडर बनवाकर पौधे भी लगाए गए। हालांकि यह हिस्सा एनएच में नहीं आता है यहां एनएच अंबेडकर चौराहे से होकर टॉक चौराहे से प्रताप टॉकीज की ओर जाता है किन्तु मार्ग अत्यंत सकरा होने ब घनी आबादी होने से आने जाने वाले वाहन नई सब्जी मंडी से होगा प्रताप टॉकीज चौराहे की ओर जाते हैं। मार्ग पर लगती है दुकाने- यहां नगरपालिका ने सब्जी विक्रेताओं को सस्ते दाम पर दुकान एवं ओटले आवंटित किया है। जहां खरीदी की जा सकती है। यह देखने में आया कि सब्जी मंडी में भीड़ के कारण अपने वाहन मोटरसाइकिल लेकर जाने की समस्या देखकर एचएन से ही ओटलों पर खरीदी करने लगते हैं इन दुकानदारों द्वारा अपने ओटलों पर इसकी सुविधा हेतु खिड़की बना रखी है जहां से माल देकर भुगतान ले लिया जाता है इन खिड़कियों के कारण मार्ग पर पूरे समय दर्जनों वाहन खड़े रहते हैं और बड़े भारी वाहनों के आने जाने में समस्या सामने आती है नगरपालिका ने अब तक इन दुकानदारों को कोरी हिदायत दे कर छोड़ दिया इसके चलते एचएन पर जाम लगने की समस्या हल नहीं हो पाई वही दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। हर वर्ष लिया जाता है जाली का नाप नगर पालिका द्वारा एनएच पर जाम की स्थिति ना बने सब्जी विक्रेताओं द्वारा जो खिड़की बनाई गई है उसे पूर्ण रूप से बंद करने के लिए हर वर्ष नाप लिया जाता है किंतु जाली लगाने की कार्यवाही आजतक पूर्ण नहीं हुई। सब्जी विक्रेता का कहना है कि नगरपालिका द्रारा हर साल सब्जी मंडी का नाप लिया जाता है और आज तक लोहे की जाली नहीं लगाई।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद