अभिजीत शाह के नेतृत्व में सिराली के किसान हुए लामबंद/ किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किया शंखनाद
mukeshdubeyele@gmail.com हरदा/ कर्ज के बोझ तले दबे किसानों के साथ धोखाधड़ी कर न केवल उन्हें छला जा रहा है अपितु वादा खिलाफ़ी करते हुए खातों में राशि न जमा कर आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए किसानों को मजबूर किया जा रहा है एक किसान की मौत के बाद कांग्रेस के युवा नेता युवराज अभिजीत शाह के नेतृत्व में आक्रोशित किसान लामबंद होकर आंदोलन करने का शखनाद किया है। श्री शाह ने कहा कि भावंतर का पैसा तुरंत खातों में डाला जाए और मूंग के बंद खाते नहीं खोलें गए तो सभी किसान संगठित होकर आंदोलन चक्का जाम धरना प्रदर्शन का रास्ता अखितयार कर सकते हैं इसके चेतावनी देकर प्रदेश व जिला प्रशासन को आगाह कर दिया गया है आक्रोशित किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करने का ऐलान कर दिया है बालाजी कंपनी के नोटिस के बाद जिन किसानों के खाते बंद कर दिए गए हैं उन्हें 7 दिवस के भीतर चालू कराने की समय सीमा दी गई है किसान मूंग बेच चुके हैं फिर भी जबरजस्ती उनसे पैसे जमा करवाए जा रहे हैं 4 माह बाद भी बंद खाते नहीं खोले गए है।भावंतर योजना के तहत अभी तक किसानों के खाते में राशि जमा नहीं की गई है इससे किसानो को कर्ज अदा करने में अधिक कठिनाई हो रही है श्री शाह ने कहा कि किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोशित किसान संगठित हो गए हैं चक्का जाम करके तहसीलदार को ज्ञापन देकर किसानों ने अपनी मांगों से अवगत करा दिया है सात दिवस के भीतर जिला प्रशासन ने समस्याओं को नहीं सुलझाया तो आंदोलन किया जाएगा।
Comments