हमकदम की अभिनव पहल से हरदा बनेगा नंबर वन स्वच्छता एप से सफाई महाअभियान को दिया जा रहा अंजाम :
हरदा- हमकदम की अभिनव पहल से नगर पालिका हरदा स्वच्छता में देश में नंबर वन बनने की ओर अग्रसर है इस दिशा में अनूठा प्रयास किए जा रहे हैं। जहां एक ओर सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता लाकर उनकी आदत में स्वच्छता को शुमार करने का उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। स्वच्छता लोगों की आदत संस्कार और व्यवहार में तेजी से शुमार हो रहा है इसी तरह का प्रयास जारी रहा तो यह निःसंदेह निकट भविष्य में हरदा स्वच्छता में नंबर बन जाएगा। 【 हमकदम के मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी】 ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में स्वच्छता एप्लिकेशन विकसित किया गया है। इस ऐप को डाउनलोड करने वालों को पुरस्कृत करने की प्रभावी योजना बनाई गई है। हम कदम ग्रुप के अध्यक्ष रजनीश शर्मा धीरज अग्रवाल ऐप के माध्यम से सफाई को लोगों के जेहन में डालने का एडी चोटी का प्रयास कर रहे हैं। घर के आस-पास ऑफिस सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी कचरे का ढेर दिखे तो तत्काल फोटो खींचकर ऐप से शिकायत करें और सफाई हो जाने पर पुनः फोटो भेज कर कार्रवाई से अवगत कराएं । 【हौसला अफजाई के लिए सफाई कर्मियों का सम्मान-】 स्वच्छता में हरदा नगर पालिका को सफलता के शिखर पर पहुंचाने का तन मन से प्रयास करने वाले सफाई कर्मियों का परशुराम चौक में रात्रिकालीन सफाईकर्मियों को पुष्पहार से संरक्षक सुरेंद्र जैन अध्यक्ष रजनीश शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया 【सर्वाधिक ऐप डाउनलोड कराने वालों को मिला सम्मान--】 स्वछता अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए पुरस्कार योजना शुरू की गई इसी कड़ी में स्वच्छता एप को सर्वाधिक लोगों में डाउनलोड कराने वाले गोपाल शुक्ला श्रीमती सुरिमता चौहान को नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। इसी तरह श्रीमती गीता पांडे को भी सम्मानित किया गया 【महिला सफाई कर्मियों का सम्मान】 स्वछता अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में जी-जान से जुटी 50 महिला सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया हम कदम ग्रुप महिला की अध्यक्ष रेखा पटेल ने बताया कि पुरुषों के साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर हरदा को स्वच्छता में नंबर वन बनाने में लगी है नमस्कार अभिवादन का इस अभियान को लोकप्रिय और प्रभावी बनाया जा रहा है। दैनिक अभिवादन में जब तक स्वच्छ नमस्कार नहीं लाएंगे तब तक हम सब में स्वच्छता का भाव नहीं आएगा इसी को ध्यान में रखकर स्वच्छता को रोजमर्रा की आदत बना ले। महिला सफाईकर्मियों गरम कपड़े फूलों की मााला पहनाकर सम्मानित किया गया।【मोबाइल ऐप को डाउनलोड कराने में व उसको किस तरह से आपरेट किया जाता है इसमें दीपक नेमा , नितेश अग्रवाल , संकल्प जैन , इरशाद खान , राम नेमा , रेखा पटेल , गीता पांडे ,रश्मि बंसल सहित आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया ।】
Comments