एसपी की पहल पर सिविल लाइन पुलिस चौकी को मिला थाने का दर्जा। हरदा कोतवाली का बोझ कम हुआ।
मुकेशदुबे लौहपुरुष पेपर
हरदा-- पुलिस अधीक्षक की पहल पर पुलिस चौकी सिविल लाइन को थाने का दर्जा मिल गया है। यह बहु प्रतीक्षित मांग थी जो अंततः पूरी हो गई है। इससे जहां एक ओर शांति और अमन चैन का माहौल कायम रखने में सहूलियत होगी वहीं दूसरी ओर कोतवाली पर कामकाज का जो अतिरिक्त बोझ था वह कम हो जाएगा। कार्यक्षेत्र लंबा होने से कामकाज में दिक्कत आ रही थी। जिस को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक हरदा ने प्रमुखता पुलिस मुख्यालय भोपाल को प्रस्ताव बनाकर भेजा था जिसके परिपालन में पुलिस चौकी सिविल लाइन का उन्नयन थाने के रुप में कर दिया है। वर्तमान में सिविल लाइन पुलिस चौकी में आरक्षक से उप-निरीक्षक तक 13 पुलिस कर्मियों का स्टाफ है जो कार्य क्षेत्र के लिहाज से कम था। चौकी के थाना बन जाने से निरीक्षक स्तर का अधिकारी थाना प्रभारी रहेगा और पुलिस बल की संख्या 50 हो जाएगी। नवीन प्रस्तावित थाने में चौकी क्षेत्र में वर्तमान गांव के अलावा कोतवाली बीट नंबर 5 जिसमें अन्नापूरा गोलापुरा सिविल लाइन आदि क्षेत्र शामिल रहेंगे। एवं बीट नंबर 6 में मानपुरा खेड़ी पूरा घंटाघर आदि क्षेत्र है तथा इमली पुरा मोहल्ला भी शामिल रहेगा।
Comments