डॉग कैंडी ने 3 घंटे में तीन लाख की चोरी का किया खुलासा
हरदा। थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत वृंदावन नगर में तीन लाख की चोरी का खुलासा 3 घंटे के अंदर डॉग कैंडी द्वारा करने का मामला प्रकाश में आया है। इसके लिए डॉग कैंडी को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया जाएगा। गत मंगलवार को ओमप्रकाश सारण पिता लखाराम सारण निवासी बृन्दावन नगर के मकान की अलमारी से तीन लाख की चोरी हो गई जिसकी रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई। निरीक्षक पंकज त्यागी दलबल सहित इस चोरी का पर्दाफाश करने में जुट गए। इस कार्य में डॉग स्क्वॉड का भी सहारा लिया गया। डॉग कैंडी को अलमारी सुंघा कर छोड़ा गया तो वह सामने के मकान मनीषा पति मुकेश नाई के घर में गई। संदेह के आधार पर गहन पूछताछ की गई तो मनीषा ने चोरी करना कबूल किया और कुछ पैसे मौसी क्षमा बाई पति कमल निवासी रिजगाव को देना बताया। इस प्रकार चोरी गए 3लाख रुपये 3 घंटे के भीतर बरामद हो गए ।इस सफलता में निरीक्षक पंकज त्यागी के साथ-साथ उपनिरीक्षक अजय दुबे श्रद्धा उइके स द नि उमेश रघुवंशी आरक्षक अनिता डॉग कैंडी डॉग हेंडलर रवि रघुवंशी ने अहम भूमिका निभाई। इसके लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने टीम के साथ-साथ कैंडी को भी पुरस्कृत करने का फैसला किया है।
Comments