नवीन यातायात वार्डन व्यवस्था को मिल रही उल्लेखनीय सफलता
हरदा -पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं एसीपी हेमलता कुरील के देखरेख में नवीन यातायात वार्डन व्यवस्था शुरू की गई थी। जिससे जहां एक ओर यातायात का दबाव कम हुआ है, वहीं दूसरी ओर सड़क दुर्घटना की आशंका भी पहले की तुलना में काफी कम हो गई है। यातायात को सुचारू एवं चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए वार्डनो को नई यूनिफॉर्म उपलब्ध कराई गई है। नए कलेवर में वार्डन स्कोर थाना यातायात के प्रभारी जे यू सिद्दीकी एवं सहायक उपनिरीक्षक अजय रघुवंशी एवं प्रधान आरक्षक के द्वारा यातायात संबंधित प्रशिक्षण देकर वार्डनों को मुस्तैद किया गया है। अभी हाल से वार्डनों को एकात्मक यात्रा में ड्यूटी पर तैनात किया गया। एकात्मक यात्रा को विधिवत संपन्न कराया गया, दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन कर यात्रा संपन्न कराई गई। यातायात की नई व्यवस्था को देख सुन सभी ने राहत महसूस की और एसपी की अनुकरणीय पहल की सराहना की।
चेकिंग अभियान के तहत की गई जुर्माना की कार्यवाही- अपराधियों की धरपकड़ के लिए वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया जिसके तहत काली फिल्म वाले वाहनों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई शुरू की गई। वाहनों के ग्लास पर लगी काली फिल्म उतारकर जुर्माना वसूलने के साथ-साथ सख्त हिदायत दी गई। काला हेलमेट काली सीट बेल्ट लगाएं किंतु काली फिल्म का उपयोग ना करें। काली फिल्म लगाकर गाड़ी चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस संबंध में पूर्व में भी आदेश जारी कर शासन की मंशा से सभी वाहन वालों को अवगत करा दिया गया था किंतु वाहन चालक के अड़ियल रवैया में सुधार नहीं आने के फलस्वरुप जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई है। इससे वाहन बालों में जहां हड़कंप मच गया है वही अपराधियों के पुलिस को चकमा देकर बच निकलने का रास्ता खत्म हो गया है। इससे फरार वारंटियों को पकड़ने में मदद मिलेगी साथ में छेड़छाड़,घटनाओं को पकड़ने रोकने में भी मदद मिलेगी।
Comments