सीएमएचओ की पक्षपातपूर्ण नोटिस बना कोतूहल का विषय
हरदा- सीएमएचओ का नोटिस कौतूहल का विषय बना हुआ है अकेले पल्स हॉस्पिटल को नोटिस देकर शेष अन्य अस्पतालों को अभयदान देकर सीएमएचओ ने अपनी भूमिका को संदेह के दायरे में ला दिया है ताज्जुब की बात यह है कि रैंप नहीं होने का कारण बता कर सात दिवस का अल्टीमेटम दिया है जबकि राम सहित अन्य सुविधाएं तमाम नर्सिंग होम में बरसों से विद्यमान है कार्रवाई में पक्षपात क्यों किया गया इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है भेदभाव पूर्ण कार्रवाई के पीछे कोई ना कोई कारण अवश्य जिसके चलते अकेले पल्स हॉस्पिटल को ही निशाना बनाया गया है जिला कलेक्टर इस कार्यवाही को गंभीरता से लेकर अनिल कठोर कदम नहीं उठाएंगे तो इस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के विरोध में हॉस्पिटल के संचालक द्वारा माननीय न्यायालय की शरण में जाने का मन बना लिया है अब देखना यह है कि नोटिस पर उठ रहे सवालों का रक्षा क्षेत्र क्या होगा
Comments