ज्वलंत समस्याओं को लेकर जीवन की अंतिम सांस तक जारी रहेगा संघर्ष-शाह

मुकेश दुबे
हरदा ज्वलंत समस्याओं को लेकर जीवन के अंतिम सांस तक संघर्ष करूंगा।सर्वहारा वर्ग के कल्याण एवं अन्नदाताओं के साथ हो रही ज्यादती को कतई बर्दाश्त नहीं करुंगा।वाजिब हक दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा उक्त बातें संवाददाता से एक अनौपचारिक चर्चा के दौरान कांग्रेस के उभरते नेता अभिजीत शाह ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तानाशाही एवं किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर हक एवं अधिकार दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले अतिवृष्टि से रोलगांव पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे बनाने में आनाकानी की जा रही थी।आवागमन की गंभीर समस्या को देखते हुए इस दिशा में प्रयास कर बारिश के पहले पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कराने की दिशा में प्रयास चल रहा है।3 माह के अंदर पुल बनाने का आश्वासन दिया गया था उस समय सीमा में काम पूर्ण नहीं हुआ तो पुनः आंदोलन शुरु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत दयनीय हो चुकी है। चालू वित्तीय वर्ष में अकेले हरदा जिले के 13 किसान आत्महत्या कर चुके हैं फिर भी लाचार किसानों के प्रति सरकार सहानुभूतिपूर्ण रवैया नहीं अख्तियार कर रही है। बालाजी कंपनी के नोटिस से डरे सहमे किसानों के हक की लड़ाई लड़ कर 238 खाते खुलवा दिए गए हैं शेष 450 खातों को खुलवाने की दिशा में प्रयास जारी है। पीड़ित मानवता की सेवा हमारा पहला लक्ष्य भगवानपुरा 21 मजदूर महाराष्ट्र औरंगाबाद में बंधक बना लिए गए थे। परिजनों के साथ मौके पर जाकर उनको बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया। इसी तरह 2 वर्ष पहले आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को दो वक्त की रोटी कपड़ा उपलब्ध कराया गया। पीड़ित व्यक्ति कोई भी हो यदि हमें जानकारी मिलती है तो मौके पर पहुंचकर हर संभव मदद करने के साथ-साथ उसे न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करता हूं। यह राजनीतिक प्रसिद्धि के लिए नहीं बल्कि इंसानियत मानवता का फर्ज निभाने के लिए करता हूं। और मेरा यह प्रयास जीवन भर चलता रहेगा।

Comments

Share

Popular posts from this blog

गुम मोबाइल खोजने में फिसड्डी साबित हो रहा साइबर सेल। साइबर सेल की कार्यशैली पर उठे सवाल।

हरदा में सुविधाओं के नहीं होने से अंगदान करने वाले परिवार मायूस। अगर हरदा में नेत्रदान सुविधा होती तो दो नेत्रहीनों को मिल जाती रोशनी।

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस चाक-चौबंद