क्षमताओं का आकलन कर विषय चुने, कामयाबी जरूर मिलेगी : एसपी सिंह
बच्चों की परीक्षा, तैयारियां, चुनौतियां और समाधान एवं सायबर अपराध पर कार्यशाला आयोजित।
हरदा।लक्ष्यों को निर्धारित कर उस दिशा में ईमानदारी के साथ किए गए सकारात्मक प्रयास कभी निष्फल नही होते, बेहतर नतीजों के लिए मेहनत भी उच्च स्तरीय करना होती है, उक्त कथन पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सर्व ब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी के द्वारा स्थानीय वनस्थली एकेडमी में आयोजित
बच्चों की परीक्षा, तैयारियां, चुनौतियां और समाधान एवं सायबर अपराध विषय पर कार्यशाला में कहें। कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं, पालको एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटी मोटी विफलता से घबराकर लक्ष्य से भटकने से बेहतर होगा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उस और अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रयास करे। कार्यशाला के दौरान एसपी सिंह ने उपस्थित समुदाय से आग्रह करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को एक्स्ट्रा ऑर्डनरी बनाने के बजाय बच्चो को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करें, कार्यशाला में स्वास्थ विषय पर आशीष साकल्ले, शिक्षा पर श्रीमती शोभा काशिव, परीक्षा की तैयारी और समाधान विषय पर सनरेज स्कूल की प्राचार्या श्रीमती ज्योति दुबे, वनस्थली एकेडमी के प्राचार्य नरेन्द्रसिंह तोमर एवं सायबर अपराध विषय पर शारदा तिवारी ने उपस्थित जनसमुदाय का मार्गदर्शन करते हुए बच्चों एवं पालको की जिज्ञासाओं का निवारण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी की महिला विंग की अध्यक्ष संजू मिश्रा ने की, कार्यशाला के समापन पर अतिथियों को ग्रन्थ भेंट कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में प्रदीप पटेल किट्टी, रामकिशन छलोत्रे, अनिता मिश्रा, पार्षद दीपाली गार्गव सहित नगर के गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अचला गुहा एवं आभार सोसायटी के कोषाध्यक्ष अतुल शुक्ला ने व्यक्त किया।
Comments