नपा में मना हाथ ठेला एवं रिक्शाचालक दिवस
हरदा। नगर पालिका प्रांगण में हाथ ठेला एवं रिक्शाचालक दिवस के रुप में कल मनाया गया। रिक्शा चालक एवं हाथ ठेला दिवस अंतर्गत कार्यक्रम के दौरान सीएमओ दिनेश मिश्रा एवं नगर पालिका परिषद के सभी सम्मानीय पार्षदगण उपस्थित थे इस दौरान उपस्थित हाथ ठेला चालकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सीएमओ दिनेश मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई कि शिविरों के माध्यम से ही शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं की जानकारी आपको आसानी से प्राप्त होती है और इससे ही आप शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं यदि योजना संबंधी किसी प्रकार की जानकारी का अभाव है तो आप नगर पालिका की सहयोगी आजीविका मिशन शाखा से जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ ले सकते हैं। जिसमें योजना अंतर्गत आपको बैंक से ऋण लेने एवं अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन द्वारा योजना का लाभ प्रदान किया जाता है। रिक्शा एवं हाथ ठेला चालक दिवस कार्यक्रम के अंत में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण के पश्चात नपा सीएमओ दिनेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा प्रदत्त योजनाओं की जानकारी एवं अन्य जानकारियों हेतु आप हरदा नगर पालिका की जन कल्याणकारी योजना शाखा में संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Comments