मां नर्मदा जन्मोत्सव का भव्य आयोजन कल। गुप्तेश्वर मंदिर से हंडिया तक निकलेगी शोभायात्रा
हरदा- मां नर्मदा जन्मोत्सव 2018 का भव्य आयोजन बुधवार को किया जा रहा है। समिति संयोजक संजय पस्टारिया द्वारा बताया गया कि जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई है। जन्मोत्सव की बधाई एवं शोभायात्रा का सिलसिला गुप्तेश्वर मंदिर से 2 बजे शुरू होगा जो नार्मदीय धर्मशाला, घंटाघर चौक श्री अग्रसेन (चंडाक) चौक, मिडिल स्कूल ,श्री सत्य नारायण मंदिर चौक, श्री परशुराम चौक से श्री हनुमान मंदिर बायपास चौक कलेक्टर बंगले के पास तक, तत्पश्चात वाहनों से शोभायात्रा श्री रिद्धनाथ मंदिर हंडिया घाट तक जारी रहेगी। और यही पर शोभायात्रा का समापन कर विधि विधान से पूजा अर्चना दुग्धाभिषेक कन्या पूजन संध्या आरती दीपदान प्रसादी पश्चात रंगारंग आतिशबाजी शाम 5:00 बजे से होगी। समिति के सदस्यों ने अनुरोध किया है कि स प्रेमी हम सब की आराध्य देवी मां नर्मदा का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। मां नर्मदा जन्म उत्सव समिति का यह प्रथम प्रयास है आप सभी मां नर्मदा जन्म उत्सव के सभी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ लेवे। संजय पस्टारिया, मनोहरलाल शर्मा, हरीश चोरे, कैलाश पुरोहित ,गोपाल शुक्ला, लोकेश शर्मा ,पं पहलाद अग्निहोत्री, पं पीयूष उपाध्याय ,उदय सिंह नागर राजेश कुमार खन्ना,अम्बरीश मिश्रा,अमित पवार, राजेश राज वेद गोपाल शर्मा योगेंद्र शर्मा जितेंद्र जोशी एवं सभी मां नर्मदा भक्त उपस्थित रहेंगे
Comments