सर्वब्राह्मण समाज की महिलाओं ने किया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन
हरदा :-सर्व ब्राह्मण समाज के हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन रविवार को विवेकानंद कामप्लेस के बगीचे में किया गया । मुख्य अतिथि के रुप में सुश्री शारदा तिवारी साइबर सेल एक्सपर्ट उपस्थित रही। सर्व ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष मीना ओझा ने हल्दी कुमकुम के महत्व के बारे में बताया । शारदा तिवारी ने सोशल मीडिया के सावधानी पूर्वक उपयोग किए जाने के बारे में महिलाओं को बतलाया। उन्होंने बताया कि महिलाओं को क्या क्या सावधानी बरतना चाहिए ।उन्होंने हाल ही में शुरू की गई वी केयर फॉर यू योजना के बारे में भी बताया और कहा कि इस योजना के अंतर्गत जो भी आवेदक रहता है उसका नाम गोपनीय रखा जाता है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर जो भी बातें हो सोच समझकर शेयर करना चाहिए ।इस अवसर पर कार्यकारिणी की सदस्य पूजा तिवारी निधि पस्टारिया ममता पाठक वीणा त्रिपाठी आभा तिवारी ज्योति तिवारी शशि शर्मा गीता पांड़े वंदना तिवारी आदि महिलाएंं उपस्थित थी। कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसके अंतर्गत सरप्राइस गेेेम में प्रथम पूजा तिवारी , द्वितीय बसु त्यागी , तृतीय मेघा पांडे । लकी ड्रा में प्रथम पूजा व्यास , द्वितीय निधि पस्टारिया , तृतीय ममता पस्टारिया । कुर्सी दौड़ में प्रथम रचना दुबे , द्वितीय ममता पाठक, तृतीय पूजा तिवारी विजयी रही । इसके साथ ही फिलर गेम में प्रथम ज्योति तिवारी एवं द्वितीय संध्या पांडे विजयी रही ।कार्यक्रम का संचालन विनीता राजोरिया ने किया। कार्यक्रम में सामाजिक घटकों के अध्यक्षों का स्वागत व सम्मान किया । आभार श्रीमती सुधा पुरोहित ने माना।
Comments