कन्याओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है लाड़ली लक्ष्मी योजना-दुबे
हरदा- लाड़ली लक्ष्मी योजना कन्याओं के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। इससे न केवल लिंगानुपात में असंतुलन की स्थिति संतुलित हो रही है अपितु बालिकाओं को स्वर्णिम भविष्य बनाने के लिए सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह बात ब्यूरो प्रमुख मुकेश दुबे से चर्चा के दौरान जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी राहुल दुबे ने कहीं। श्री दुबे ने कहा कि जिले में बालिकाओं के शैक्षणिक तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने के लिए अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने बालिका भ्रूण हत्या रोकने बालिकाओं के जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच लाने के लिए बाल विवाह खत्म करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। पहले की तुलना में बहुत अधिक संख्या में बालिकाओं का पंजीयन हो चुका है। श्री दुबे ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस योजना के लाभ से एक भी बालिका वंचित ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है। लक्ष्य से अधिक बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिलाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता भी बरती जा रही है। एक भी पात्र बालिका छूटने ना पाए और ना ही अपात्र बालिकाओं को नियम विरुद्ध लाभ मिल पाए इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। योजनाबद्ध तरीके से योजना का क्रियान्वयन करने के साथ-साथ लाभ देने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम किया जा रहा है। जिससे ना केवल प्रचार प्रसार होगा होता है अपितु बेटियों के पिता का आत्म सम्मान भी बढ़ाया जाता है। शौर्य दल सदस्य गीता पांडे द्वारा भी योजना के सफल क्रियान्वयन में अभूतपूर्व सहयोग दिया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को हरसंभव लाभ पहुंचाने के साथ-साथ शासन की प्रत्येक योजनाओं का लाभ दिलाकर महिलाओं एवं बालिकाओं के जीवन को खुशहाल और समृद्धशाली बनाया जा रहा है उनके अंदर जीविकायापन बीज भी बोया जा रहा है। ताकि वह आत्म रक्षा करते हुए अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर हो सके। इससे जिले का गौरव और गरिमा प्रादेशिक एवं देश स्तर पर बढ़ रहा है।
Comments